
रामगढ़ बांध: फोटो- पत्रिका
जमवारामगढ़। रामगढ़ बांध आने वाले समय में जयपुर जिले का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र बनेगा। रामगढ़ बांध में पानी आते ही यहां बड़े-बड़े होटल बनने से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह बात शनिवार को अपने आवास पर जन सुनवाई करते हुए जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीना ने पांच जून को राजस्थान पत्रिका के ‘अमृतं जलम्’ कार्यक्रम के तहत होने जा रहे श्रमदान कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि श्रमदान के माध्यम से पहली बार बांध की सफाई का अभियान शुरू हो रहा है। इसमें जन भागीदारी बेहद जरूरी है। विधायक ने कहा कि रामगढ़ बांध में पानी लाने की योजना मंजूर हो चुकी है। ईआरसीपी-पीकेसी यानी रामसेतु जल लिंक परियोजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। बांध में पानी आने से भूमिगत जल पुनर्भरण होने से कृषि व पेयजल उपलब्ध होने से जमवारामगढ़ का भविष्य सुंदर होगा।
विधायक ने धाभाई की पुलिया गांवली, सायपुरा, चावंड का मंड, लांगड़ियावास व डांगरवाडा खुर्द, क्यार बटवाड़ी आदि गांवों का दौरा करके श्रमदान कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया। शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने तिगरिया, निवाणा, अमरपुरा, बरवाड़ा गांवों में जाकर लोगों से चर्चा की ओर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचाने का आह्वान किया।
निर्झरा खेल मैदान पर जमवारामगढ़ क्रिकेट लीग का उद्घाटन करते हुए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि पांच जून को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रामगढ़ बांध आ रहे हैं। आप सब लोग भी उस कार्यक्रम में हिस्सा जरूर लेना। डॉ. किरोड़ी ने जोर देकर कहा कि रामगढ़ बांध में पानी जरूर आएगा व योजना पर काम शुरू हो गया है।
रामगढ़ बांध के पुनर्जीवन को लेकर पत्रिका की ओर से शुरू की गई मुहिम की सराहना करते हुए पुलिस अधिकारी धर्मवीर जानू ने बांध से जुड़ी अपनी यादें साझा की है। जानू ने बताया कि, वर्ष 1982 में बीएससी प्रथम वर्ष के दौरान उन्होंने 40 फीट गहरे रामगढ़ बांध में तैराकी की थी। उस क्षण की एक तस्वीर भी उनके पास है। इस दौरान जानू ने अपने दोस्त मनोज भार्गव के साथ पैडल बोट चलाई थी।
Published on:
01 Jun 2025 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
