30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंधावा का भरतपुर और कोटा का दौरा, सात​ और आठ को लेंगे कांग्रेस नेताओं की बैठकें

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अब भरतपुर और कोटा संभाग के नेताओं की बैठक लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Feb 05, 2023

सेना के रेगुलर कैडर में जवानों की भर्ती

सेना के रेगुलर कैडर में जवानों की भर्ती

जयपुर। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अब भरतपुर और कोटा संभाग के नेताओं की बैठक लेंगे। वे सात फरवरी को भरतपुर और अगले दिन कोटा में नेताओं संग बैठक लेकर अभियान में जुटने के निर्देश देंगे। रंधावा ने पिछले दिनों अजमेर और जयपुर संभाग के नेताओं की बैठक ली थी और उसमें नहीं आने वाले मंत्रियों से जवाब भी मांगा था। ऐसे में अब माना जा रहा है कि दोनों संभागों की बैठकों में प्रभारी मंत्री और अन्य सभी नेता मौजूद रहेंगे अन्यथा उन पर कार्रवाई हो सकती है।

कांग्रेस ने 26 जनवरी से पूरे देश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया था और इसके बाद प्रभारी रंधावा ने पहले अजमेर और फिर जयपुर संभाग के नेताओं की बैठक लेकर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए थे। इन बैठकों में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया,महेश जोशी,परसादी लाल मीणा, राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, राजेंद्र गुढ़ा, मुरारी लाल मीणा नहीं आए थे। रंधावा ने इस पर नाराजगी जताई थी और उनसे जवाब देने को कहा था। इसके साथ ही विधायक रफीक खान, दीपेंद्र सिंह शेखावत, वीरेंद्र चौधरी, परसराम मोरदिया, राजकुमार शर्मा, वेद सोलंकी, जीआर खटाणा, गंगा देवी, संदीप यादव, दीपचंद खेरिया, जौहरी लाल मीणा, साफिया जुबेर, रीटा चौधरी भी बैठक में नहीं थे।