दुष्कर्म पीडि़त छात्रा ने पी मच्छर मारने की दवा, मामला दर्ज
बलात्कार से आहत हुई सातवीं कक्षा की एक छात्रा ने मच्छर मारने की दवा पी ली। दवा पीने के बाद शरीर का एक हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया। मामला माणक चौक थाने में दर्ज कराया गया है।
बलात्कार से आहत हुई सातवीं कक्षा की एक छात्रा ने मच्छर मारने की दवा पी ली। दवा पीने के बाद शरीर का एक हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया। मामला माणक चौक थाने में दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार माणक चौक इलाके में रहने वाली किशोरी से घर के पास ही रहने वाले एक किशोर ने रेप किया। जनवरी में हुए मामले के बाद किशोरी ने मच्छर मारने की दवा पी ली।
बाद में उसका इलाज कराया गया। मामला जब समाज के बड़े लोगों के पास पहुंचा तो समाज के लोगों ने किशोर के परिजनों को किशोरी के इलाज का खर्च उठाने और बालिग होने पर शादी करने की बात कही।
कुछ दिन तक तो किशोर के परिजनों ने बात मानी। लेकिन उसके बाद दोनों बातों से इंकार कर दिया। आखिरकार किशोरी के परिजनों ने माणक चौक थाने में मामला दर्ज कराया।
उधर मुहाना थाना इलाके में रहने वाली एक नव विवाहिता ने पास ही रहने वाले नवीन के खिलाफ बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता ने बताया कि वह नहाने गई थी, इसी दौरान नवीन ने उसे दबोच लिया और गलत काम किया।
मुहाना इलाके में ही रहने वाले एक अन्य महिला ने अपने ही गांव के दो दूर के रिश्तेदारों राजेन्द्र और रोशन पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पीडि़त ने बताया कि वह घर पर अकेली थी, इसी दौरान दोनों आए और उसके साथ रेप कर फरार हो गए।
वहीं भट्टा बस्ती इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने रहीस नाम के एक युवक पर शादी का झांसा देकर सात साल तक देह शोषण करने का मामला दर्ज कराया है।