
election social media campaign: सोशल मीडिया ने भी निभाया फर्ज, वोटर्स को किया जागरूक
जयपुर
फेसबुक पर मिले एक युवक की मदद करने वाली एक महिला के जीवन में भूचाल आ गया। नींद चैन तो उड गया साथ ही खाते भी खाली हो गए। लेकिन अब भी बदनामी का डर सता रहा है। आखिर सब्र जवाब देने के बाद वह थाने पहुंची और केस दर्ज कराया है। जांच कर रही मानसरोवर पुलिस ने बताया कि पीडिता ने राजेश नाम के एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान कुछ समय पहले एफबी पर राजेश से हुई थी। बातचीत होने लगी इस बीच राजेश ने कुछ रुपयों की जरुरत बताते हुए रुपए लिए। ये 21000 रुपए लौटाने वह घर आया और बातचीत के दौरान उसने संबध बनाए। पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि इस दौरान राजेश ने चुपके से फोटो और वीडियो बना लिए। उसके बाद वह चला गया। कुछ दिन बाद फोन कर बताया और फोटो वीडियो परिजनों को भेजने के नाम पर रुपए मांगे। पीडिता ने पुलिस को बताया कि कुछ ही दिनों में धमकियां देकर वह अब तक पांच लाख रुपए लूट चुका है।
फोटो और वीडियो अभी भी उसके पास हैं। पुलिस इस पूरी वारदात के बाद अब आरोपी की तलाश कर रही है। उसकी पहचान और नंबर जो पीडिता ने पुलिस को दिए हैं उनके आधार पर उसके परिवार और परिचितों के यहां दबिश दी जा रही है। लेकिन आरोपी अभी पकड से बाहर है। उसकी पहचान और नंबर जो पीडिता ने पुलिस को दिए हैं उनके आधार पर उसके परिवार और परिचितों के यहां दबिश दी जा रही है। लेकिन आरोपी अभी पकड से बाहर है।
Published on:
24 Feb 2022 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
