जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2018 की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। उस पर आयोग ने आपत्तियां मांगी है। आयोग के उप सचिव रामदयाल मीणा ने बताया कि अभ्यर्थी आज से 13 अगस्त रात 12 बजे तक निर्धारित शुल्क देकर मास्टर प्रश्न पत्र के क्रमानुसार आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया है। आपत्तियां प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण के साथ सिर्फ आॅनलाइन ही ली जाएंगी। वांछित प्रमाण पत्र संल्ग्न नहीं होने पर आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कराता है तो उन पर आयोग कोई विचार नहीं करेगा। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी।