27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS Pre Exam 2023 कल, एडवाइजरी जारी, पढ़ें अगर चूके तो नुकसान तय

RAS Pre Exam 2023 Tomorrow : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस प्री परीक्षा 2023 के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी का जरूर पढ़ें। आरएएस प्री परीक्षा 2023 कल 1 अक्टूबर को होने जा रही है।

2 min read
Google source verification
rajasthan_public_service_commission.jpg

राजस्थान लोक सेवा आयोग

राजस्थान लोक सेवा आयोग की RAS Pre Exam 2023 कल 1 अक्टूबर को होने जा रही है। आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। आयोग ने बेहद सख्ती से कहा अभ्यर्थी अनाधिकृत सूचनाओं पर बिलकुल भरोसा न करें। अभ्यर्थी भ्रामक सूचनाओं से बचें। आयोग से जारी सूचना को ही अधिकृत माने। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि स्वार्थी तत्वों की ओर से परीक्षा संबंधी कई तरह की भ्रामक सूचनाएं फैलाई जाती है। परीक्षा में अनाधिकृत सूत्रों से प्राप्त निराधार सूचनाओं से बचे। आयोग ने अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। अभ्यर्थियों को 24 सितंबर को जिले आवंटित किए जा चुके हैं।



मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र न होने पर प्रवेश नहीं

परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) होने पर ही प्रवेश मिलेगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने पर विशेष परिस्थितियों में अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र जैसे मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र न होने पर किसी भी दशा में केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा तीन चरणों में होगी।

यह भी पढ़ें - RPSC RAS Pre 2023 Exam में इस बार ये होगा अलग, प्रवेश के लिए जरूरी होगी ये जांच

अभ्यर्थियों की होगी वीडियोग्राफी

आरएएस प्रा परीक्षा 2023 में नकल की रोकथाम और पेपर लीक रोकने के लिए सरकार की तरफ से कई उपाय किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में पेपर से पूर्व अभ्यर्थियों की कक्षा कक्ष में वीडियोग्राफी होगी। संदिग्ध और डीबार अभ्यर्थी एसओजी और पुलिस के राडार पर रहेंगे। परीक्षा तैयारियों को लेकर राजस्थान के 46 जिलों के जिला प्रशासन व पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई।

परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे तक करें प्रवेश

आयोग सचिव के मुताबिक परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। 10.55 बजे तक परीक्षा कक्ष में बैठे अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी होगी।

नकल विरोधी कानून पहली बार लागू

RAS Pre Exam 2023 में नकल विरोधी कानून पहली बार लागू हो रहा है। इस कानून के तहत आजीवन कारावास, प्रोपर्टी अटैचमेंट और 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।

पांचवां विकल्प नहीं भरा तो नहीं जंचेगी ओएमआर शीट

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा पेपर में पहली बार ओएमआर शीट में 5वां उत्तर का विकल्प दिया गया है। यदि 150 में से अभ्यर्थी ने 15 प्रश्न नहीं किए और उसने पांचवां विकल्प भी नहीं भरा तो उसकी ओएमआर शीट ही नहीं जंचेगी।

यह भी पढ़ें - RAS Pre 2023 Exam : अलर्ट, जयपुर में बदला एक परीक्षा केंद्र, एक अक्टूबर को होगी प्री परीक्षा