
जयपुर।
राजस्थान में ‘कोरोना से जंग’ के बीच सूबे की गहलोत सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है। इसकी वजह बन रहा है कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता राजेन्द्र बिदुड़ी का एक ताज़ा वीडियो जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बेगूं से विधायक राजेन्द्र बिदुड़ी इस वीडियो में ज़रूरतमंदों के बीच राशन वितरित करते दिखाई दे रहे हैं। बिदुड़ी जनता से ये सवाल पूछते दिख रहे हैं कि बताइये गहलोत अच्छा है या मोदी। जब सामने से जवाब आया मोदी, तो कांग्रेस विधायक बोलते दिखाई दिए, ‘’मोदी अच्छा है तो दिए जलाओ और राशन छोड़ जाओ’’।
ज़ाहिर है बिदुड़ी के इस वीडियो आने के फ़ौरन बाद ही भाजपा नेताओं ने उन्हें और गहलोत सरकार की राशन वितरण कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपनी ट्वीट प्रतिक्रिया में कहा है कि कांग्रेस विधायक का प्रधानमंत्री से ईर्षा भाव करते हुए गरीबों को भोजन वितरित करना टिपण्णी दुर्भाग्यपूर्ण है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गहलोत सरकार पर राशन वितरण में भेदभाव के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के नेता इन तमाम आरोपों को नकारते भी रहे हैं। लेकिन कांग्रेस एमएलए राजेन्द्र बिदुड़ी के इस ताज़ा वीडियो ने कांग्रेस खेमे को बैकफुट पर लाकर ज़रूर खडा कर दिया है। फिलहाल बिदुड़ी या अन्य किसी कांग्रेस नेता की ओर से इस मामले पर किसी तरह की कोई सफाई नहीं आई है। पर ये साफ़ है कि इस वीडियो से राजनीति गरमाने वाली है।
Updated on:
19 Apr 2020 12:58 pm
Published on:
19 Apr 2020 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
