
Rave Party In Jaipur: जयपुर। राजधानी जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात एक होटल में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारा। यहां 50 युवक-युवती नशे की हालत में मिले। मौके से शराब की 11 बोतल और बीयर की 82 बोतल जब्त की गई। रेव पार्टी हिम्मतपुरा स्थित होटल कैएलम अथर्वा पैलेस एंड रेस्टोरेंट में चल रही थी।
पुलिस ने मौके से होटल संचालक मुकेश गुर्जर पुत्र मूलचंद गुर्जर निवासी अनूपपुरा पुलिस थाना जमवारामगढ़ जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। साथ ही 40 युवकों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं, 10 युवतियों के खिलाफ धारा 172 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली की हिम्मतपुरा स्थित होटल में रेव पार्टी चल रही है। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों को सादा वर्दी में मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने मौके पर रेव पार्टी होते हुए देखी। इसके बाद रात 1.30 बजे बगरू और बिंदायका थाने से पुलिस जाप्ता मौके पर भेजा गया।
पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक-युवतियां नशे की हालत में मिले, जो होटल के बड़े हॉल में नांच रहे थे। पुलिस को देखते ही युवक-युवतियां अपना मुंह छिपाते हुए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, मौके से सभी को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि होटल में नांच रहे लोगों को एक व्यक्ति शराब की सप्लाई कर रहा था, जो होटल संचालक था। इसके बाद काउंटर चेक किया। मौके से बीयर की 34 बोतल और 48 खाली बोतल मिली। इसके अलावा अंग्रेजी शराब की 11 बोतल मिली। होटल में ग्राहकों को शराब सप्लाई के लिए अनुमति भी नहीं ली गई थी। इस पर शराब को जब्त करने के साथ ही होटल संचालक मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। वहीं, होटल में चल रही रेव पार्टी के दौरान 40 युवकों और 10 युवतियों को गिरफ्तार किया गया।
Published on:
26 Apr 2025 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
