23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर : BJP सांसद Ravi Kishan ने लगाई झाड़खंड महादेव को धोक, की देश में सुख-समृद्धि की कामना

सांसद व अभिनेता रवि किशन ने जयपुर में लगाई महादेव को धोक, झाड़खंड महादेव मंदिर के लिए दर्शन, की सुख-समृद्धि की कामना, वेब सिरीज़ की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर आये हुए हैं रवि किशन, पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक हैं गोरखपुर सांसद

less than 1 minute read
Google source verification
Ravi Kishan devotes prayer to Lord Mahadev Shiva at Jaipur temple

जयपुर।

भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन ने आज जयपुर स्थित झाड़खंड महादेव मंदिर के दर्शन किए और भोलेनाथ से देश में सुध-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने कहा कि देवाधिदेव महादेव की कृपा से सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और सद्भाव का वास करे और समस्त जगत का कल्याण हो ऐसी कामना है। उन्होंने ये भी कहा कि ये सौभाग्य है कि आज के पावन दिन वे जयपुर की धरा पर हैं।


गौरतलब है कि रवि किशन इन दिनों एक वेब सिरीज़ की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर आये हुए हैं। वे पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेश कार्य समिति की बैठक के सिलसिले में जयपुर पहुंचे थे।

भाजपा के स्टार प्रचारक हैं रवि किशन
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से सांसद रवि किशन आगामी दिनों में पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक हैं। उन्हें हाल ही में भाजपा आलाकमान ने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है।