
जयपुर।
भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन ने आज जयपुर स्थित झाड़खंड महादेव मंदिर के दर्शन किए और भोलेनाथ से देश में सुध-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने कहा कि देवाधिदेव महादेव की कृपा से सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और सद्भाव का वास करे और समस्त जगत का कल्याण हो ऐसी कामना है। उन्होंने ये भी कहा कि ये सौभाग्य है कि आज के पावन दिन वे जयपुर की धरा पर हैं।
गौरतलब है कि रवि किशन इन दिनों एक वेब सिरीज़ की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर आये हुए हैं। वे पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेश कार्य समिति की बैठक के सिलसिले में जयपुर पहुंचे थे।
भाजपा के स्टार प्रचारक हैं रवि किशन
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से सांसद रवि किशन आगामी दिनों में पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक हैं। उन्हें हाल ही में भाजपा आलाकमान ने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है।
Published on:
11 Mar 2021 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
