25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 12th Arts Result 2023: सवा तीन बजे आएगा 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम, जानिए कहां देखें Result

RBSE 12th Arts Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के कला संकाय का परिणाम आज दोपहर सवा तीन बजे जारी करेगा। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला जयपुर के शिक्षा संकुल से इसे जारी करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी परिणाम जारी किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
rbse_12th_result_2023_1.jpg

RBSE 12th Arts Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के कला संकाय का परिणाम आज दोपहर सवा तीन बजे जारी करेगा। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला जयपुर के शिक्षा संकुल से इसे जारी करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी परिणाम जारी किया जाएगा। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि बारहवीं कक्षा में कला वर्ग के 7 लाख 19 हजार 838 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के 5614 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।

18 मई को आया था विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम 18 मई को रात आठ बजे आया था। इसमें विज्ञान का परिणाम 95.65 तथा कॉमर्स का परिणाम 96.60 फीसदी था। विज्ञान में छात्राओं का परिणाम 97.39 तथा छात्रों का परिणाम 94.72 प्रतिशत रहा। वाणिज्य में छात्राओं का परिणाम 98.01 तथा छात्रों का 95.85 प्रतिशत रहा।

कम हुई सफलता
पिछले साल के 96.53 प्रतिशत के मुकाबले विज्ञान का परिणाम 0.04 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग का परिणाम बीते साल के 97.53 के मुकाबले 0.93 प्रतिशत घट गया है।विज्ञान में 208766 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 50752 विद्यार्थी द्वितीय तथा 387 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वाणिज्य वर्ग में 17043 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 9252 द्वितीय तथा 1741 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।