
RBSE 12th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं विज्ञान और कॉमर्स के नतीजे गुरुवार को जारी हो गए। सिरसी के एक निजी स्कूल की छात्रा अर्पिता मेहता ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 98.60 प्रतिशत अंक हासिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया है। अर्पिता के पिता अमित कुमार मेहता खेती करते हैं, माता आशा देवी गृहिणी हैं। छात्रा अर्पिता मुकुन्दपुरा गांव की रहने वाली हैं। छात्रा ने अर्पिता मेहता बताया कि 4 से 5 घंटे नियमित पढ़ाई की।
जयपुर जिले का विज्ञान संकाय का 95.62 प्रतिशत एवं वाणिज्य संकाय का 97.05 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। बेटियों ने बेटों की तुलना में बेहतरीन परिणाम दिया है। जानकारी अनुसार जयपुर जिले में 12वीं विज्ञान संकाय बोर्ड परीक्षा में 41498 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 41207 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए थे। परीक्षा में 26142 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें 18775 प्रथम, 5155 द्वितीय व 46 तृतीय श्रेणी सहित कुल 24653 छात्र उत्तीर्ण हुए।
परीक्षा में 15065 बालिकाओं ने परीक्षा दी। जिसमें से 13302 प्रथम, 1400 द्वितीय व 3 तृतीय श्रेणी सहित 14749 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में 7892 में से 7824 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए। परीक्षा में 4839 छात्र बैठे। जिनमें से 2600 प्रथम, 1681 द्वितीय व 374 तृतीय श्रेणी सहित 4656 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में 2985 बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें 2232 प्रथम, 635 द्वितीय व 70 तृतीय श्रेणी सहित 2937 छात्राएं पास हुई है।
Published on:
19 May 2023 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
