27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 12th Result 2025: टॉपर्स से ‘पत्रिका’ की ख़ास बातचीत, बिना कोचिंग 90% प्लस नतीजे, खुद से ऐसे की तैयारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आते ही पूरे राज्य में जश्न का माहौल है। लेकिन इस बार का परिणाम कुछ अलग है, क्योंकि इस बार कई छात्रों ने बिना कोचिंग के ही 90 प्रतिशत से ज़्यादा अंक हासिल किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

RBSE 12th Result 2025: Photo Patrika

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आते ही पूरे राज्य में जश्न का माहौल है। लेकिन इस बार का परिणाम कुछ अलग है, क्योंकि इस बार कई छात्रों ने बिना कोचिंग के ही 90 प्रतिशत से ज़्यादा अंक हासिल किए हैं। ‘पत्रिका’ ने इन मेधावी स्टूडेंट्स से की खास बातचीत, जिसमें उन्होंने अपनी सफलता के पीछे की मेहनत, स्ट्रैटजी और मोटिवेशन को शेयर किया।

टॉपर्स ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर, टाइम टेबल के साथ लगातार पढ़ाई की। कुछ स्टूडेंट्स तो ऐसे भी थे जिन्होंने मोबाइल तक बंद कर दिया और पूरा फोकस केवल पढ़ाई पर रखा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट स्टडी, रिवीजन और आत्मविश्वास ही उनकी सफलता की कुंजी बना।

अधिकतर छात्रों ने बताया कि उन्होंने किसी भी कोचिंग इंस्टीट्यूट का सहारा नहीं लिया और स्कूल टीचर्स की मदद व खुद के नोट्स से ही परीक्षा की तैयारी की। छात्रों ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के शिक्षकों और आत्मविश्वास को दिया।

कुछ छात्राएं तो ऐसी भी थीं जिन्होंने परिवारिक जिम्मेदारियों के बीच पढ़ाई की और फिर भी टॉप किया। एक छात्रा ने कहा, "मेरी मां सिलाई करती हैं और पिता खेतों में मेहनत करते हैं। मैंने ठान लिया था कि उन्हें गर्व महसूस कराऊंगी।"

इन प्रेरणादायक कहानियों ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो संसाधनों की कमी भी आपको नहीं रोक सकती। RBSE के इन होनहार छात्रों ने राज्यभर के स्टूडेंट्स के लिए एक नया आदर्श पेश किया है।