26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022: 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं प्रवेशिका और सैकंडरी (व्यवसायिक) परीक्षा के नतीजे सोमवार 3 बजे जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022 declared check here

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं प्रवेशिका और सैकंडरी (व्यवसायिक) परीक्षा के नतीजे सोमवार 3 बजे जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री डॉ.बी .डी .कल्ला शिक्षा संकुल जयपुर के कॉन्फ्रेंस हाल में यह परिणाम किया। बोर्ड के परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।

10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 82.89 प्रतिशत रहा है। पिछले साल से इस साल रिजल्ट करीब 17 प्रतिशत कम रहा। साल 2021 में 10वीं का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा था। वहीं साल 2020 में 88.64 प्रतिशत रहा था। कोरोना की वजह से साल 2021 में एग्जाम नहीं कराए गए और तय फार्मूला पर रिजल्ट जारी किए गए। 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। 84.38 फीसदी छात्राओं ने कामयाबी का परचम लहराया है। वहीं, करीब 81.62 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि दसवी की परीक्षा के लिए इस वर्ष 10 लाख 36 हजार 626 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 6229 और माध्यमिक ( व्यवसायिक ) के लिए 56 हजार 6215 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। मालूम हो कि बोर्ड ने 1 जून बारहवीं कॉमर्स-विज्ञान तथा 6 जून को बारहवीं कला का परिणाम जारी किया था।

गत वर्ष प्रमोट हुए थे स्टूडेंट्स
गौरतलब है कि गत वर्ष कोविड के कारण सैकेंडरी की बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई थी, ऐसे में स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए सरकार ने कमेटी का गठन किया और उसी के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार कर बोर्ड को भेजा था। इसके बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा का परिणाम जारी किया। गत वर्ष सैकेंडरी परीक्षा का परिणाम 99.56 फीसदी रहा। गत वर्ष सैकेंडरी बोर्ड परीक्षा के लिए 12 लाख 55 हजार 385 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। जिसमें से 12 लाख 49 हजार 833 पास हुए। इसमें 99.51 फीसदी छात्र पास हुए थे जबकि 99.52 फीसदी छात्राएं सफल रहीं। 12 लाख 04 हलार 606 स्टूडेंट्स फस्र्ट डिवीजन से पास हुए। 44 हजार 875 स्टूडेंट्स ने सेकेंड और 352 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन रहे थे। एक स्टूडेंट्स के सप्लीमेंट्री आई।

फोन से चैक कर सकेंगे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए फोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर इंटरनेट काम न कर रहा हो या सर्वर डाउन हो जाने की वजह से वेबसाइट क्रैश हो गई हो तो स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी बोर्ड रिजल्ट 2022 चेक कर सकते हैं। इसके लिए मैसेज बॉक्स में RAJ10 टाइप कर स्पेस दें और रोल नंबर दर्ज कर 5676750 पर सेंड करें,फोन पर रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।