3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE Rajasthan Board : आज से शुरू बारहवीं बोर्ड की परीक्षा, तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर

  RBSE Rajasthan Board : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ होंगी। बोर्ड ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले दिन मनोविज्ञान का पेपर होगा। नियंत्रण कक्ष से सभी छह हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Feb 29, 2024

board exam

RBSE Rajasthan Board : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ होंगी। बोर्ड ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले दिन मनोविज्ञान का पेपर होगा। नियंत्रण कक्ष से सभी छह हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक होंगी। राज्य में 6 हजार 144 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। संवेदनशील व अति संवेदनशील केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके लिए विशेष वीडियोग्राफी व सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रश्न पत्र खोलने से परीक्षा समाप्त होने तक रहेगी तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। केन्द्रों पर निर्धारित समय से आधा घंटे पूर्व पहुंचना होगा। परीक्षा कक्ष में निर्देशों के अनुसार प्रवेश पत्र के अतिरिक्त किसी प्रकार का कोई कागज-सामग्री ले जाना वर्जित रहेगा।

दसवीं की परीक्षा 7 मार्च से
दसवीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी। दसवीं में 10 लाख 62 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा का समय परीक्षा सुबह 8.30 बजे शुरू होकर 11.45 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में आरटीई एडमिशन में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ इन क्लास में मिलेगा फ्री प्रवेश

फैक्ट फाइल

6 हजार 144 परीक्षा केन्द्र

19 लाख 39 हजार 645 परीक्षार्थी पंजीकृत
दसवीं में 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थी
बारहवीं में 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी
प्रवेशिका में 7 हजार 63 परीक्षार्थी
वरिष्ठ उपाध्याय में 3 हजार 671 परीक्षार्थी

यह भी पढ़ें : जानें कब से शुरू होंगे आरटीई एडमिशन, इस बार दो कक्षाओं में मिल सकेगा प्रवेश