
राजस्थान बोर्ड 2025 रिजल्ट जल्द ही घोषित हो सकता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर) ।
RBSE Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद अब कभी भी 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है, इसको लेकर बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है। छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे। सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट आएगा, जिसके बाद 10वीं का भी रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड इस बार 12वीं के सभी स्ट्रीम का एक साथ रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि (RBSE 12th Result 2025) बोर्ड मई के अंत तक 12वीं का साइंस, आर्ट और कॉमर्स रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा। राजस्थान बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया है कि 12वीं की कॉपी जांच का काम पूरा हो गया है। 10वीं कक्षा की अभी कॉपी जांच चल रही है।
साल 2025 में बोर्ड एग्जाम की सभी कक्षाओं में कुल 19 लाख 98 हजार 509 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। इसमें से 12वीं कक्षा में 8 लाख 90 हजार 664 छात्रों ने परीक्षा दी है। 10वीं के छात्रों की संख्या 10 लाख 95 हजार 488 है। सूत्रों से पता चला है कि 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने के लिए अपलोडिंग का काम शुरू कर दिया गया है।
उच्च माध्यमिक – 890664
माध्यमिक – 1095488
वरिष्ठ उपाध्याय – 3910
प्रवेशिका – 7321
कुल परीक्षार्थी – 1997383
कुल परीक्षा केन्द्र – 6188
बता दें के प्रदेश भर के करीब 20 लाख छात्र राजस्थान बोर्ड 2025 के रिजल्ज का इंतजार कर रहे हैं, अब इनका इंतजार खत्म होने वाला है। इस बार राजस्थान बोर्ड का एग्जाम 6 मई से शुरू होकर 9 मई तक चला था। पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 12वीं कक्षा में आर्ट विषय का रिजल्ट 96.88 प्रतिशत, कॉमर्स का 98.95 प्रतिशत और साइंस का 97.73 प्रतिशत रहा है।
स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करें।
स्टेप 2- राजस्थान बोर्ड एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपना रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4- आपका रिजल्ट शो होने लगेगा।
स्टेप 5- दिख रहे रिजल्ट की एक प्रति प्रिंट करके रखें।
Updated on:
17 May 2025 03:17 pm
Published on:
17 May 2025 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
