
आरसीए चुनाव 24 दिसंबर को, 19 दिसंबर को मतदाता सूची होगी जारी
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। 19 दिसंबर को मतदाता सूची जारी होगी। इसके बाद 20 दिसंबर को नामांकन दाखिल होंगे। 21 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जांच में सही पाए जाने वाले योग्य उम्मीदवारों की सूची 22 दिसंबर को जारी होगी। लेकिन इसके बाद 23 दिसंबर को नामांकन वापसी होगी। नामांकन वापसी के बाद जो प्रत्याशी मैदान में होंगे। उनके बीच चुनाव 24 दिसंबर को होगा।
आरसीए चुनाव में इस बार भी वैभव गहलोत की ताजपोशी तय मानी जा रही है। 20 से ज्यादा जिला संघो का समर्थन सीपी जोशी गुट के पास है। वैभव अपनी दावेदारी सीपी जोशी गुट से करने जा रहें है। ऐसे में माना जा रहा है कि आरसीए अध्यक्ष वापस वैभव गहलोत बनेंगे।
पहले आरसीए के चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक..
29 सितम्बर को हाईकोर्ट ने आरसीए चुनाव पर रोक लगा दी थी। 30 सितंबर को आरसीए के चुनाव होने थे। लेकिन एक दिन पहले हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। चुनाव अधिकारी की नियुक्ति को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद आरसीए चुनाव अधिकारी बनाए गए रिटायर्ड आईएएस रामलुभाया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसे लेकर 4 जिला क्रिकेट संघों और उनके सचिवों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।
Published on:
18 Dec 2022 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
