19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान क्रिकेट संघ से जुड़ी बड़ी खबर, RCA कार्यकारिणी भंग, अब भाजपा विधायक को सौंपी कमान

RCA News : राजस्थान में क्रिकेट की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में हुई भारी अनियमिताओं के बाद भजनलाल सरकार ने मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।

2 min read
Google source verification
jaideep_bihani.jpg

RCA News : जयपुर। राजस्थान में क्रिकेट की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में हुई भारी अनियमिताओं के बाद भजनलाल सरकार ने मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। साथ ही एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है। ऐसे में अब भाजपा विधायक और श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष जयदीप बिहाणी को आरसीए की कमान सौंपी गई है।

सहकारिता रजिस्ट्रार अर्चना सिंह ने गुरुवार देर रात मौजूदा कार्यकारिणी को भंग करने के साथ ही एडहॉक कमेटी का गठन किया है। जिसमें 6 सदस्यों के नाम शामिल है। बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी को एडहॉक कमेटी का संयोजक बनाया है। वहीं, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर, पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह, झुंझुनूं जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिश्चंद्र सिंह, बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह और अलवर जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन गोयल को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।


राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग करने के बाद 6 सदस्यीय एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही आरसीए में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाई है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के बाद आरसीए के चुनाव होंगे। तब तक एडहॉक कमेटी ही आरसीएम को चलाएगी। बता दें कि 22 फरवरी को आरसीए और खेल परिषद के बीच एमओयू समाप्त होने पर 23 फरवरी को खेल परिषद ने एसएमएस स्टेडियम से आरसीए को बेदखल कर दिया था। आरसीए के ऑफिस को सील करने के साथ ही एसएमएस स्टेडियम के हिस्से से आरसीए का कब्जा भी हटा दिया था। इस पर वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद धनंजय सिंह खींवसर आरसीए के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए थे।

आरसीए की कार्यकारिणी को भंग करके एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है। उसमें श्रीगंगानगर, नागौर व अलवर जिला संघ की भी भूमिका है। कभी ये तीनों जिला संघ ललित मोदी के माने जाते थे। ऐसे में सीपी जोशी व वैभव गहलोत के कार्यकाल में आरसीए ने इन तीनों जिला संघों को मान्यता नहीं दी थी। इन तीनों संघों को आरसीए के चुनाव में वोटिंग से भी वंचित रखा गया था। लेकिन, अब अब 6 सदस्यीय एडहॉक कमेटी में इन तीन जिलों को भी शामिल किया गया है, जो नई कार्यकारिणी बनने तक आरसीए को चलाएंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के आठ विधायक बने कांग्रेस के 'स्टार', लोकसभा चुनाव के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी