27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसे नोट चोरी-लूट में गए, पुलिस उन्हें ही बरामद करके आपको देगी, नए 500-1000 का किसके पास है जवाब

कोर्ट निस्तारण पर सरकार की ओर से नोट बदलने की गाइड लाइन अभी जारी नहीं हुई है। जो कुछ पुलिस बरामद भी करेगी उससे माथा फिर भी ठनकेगा.....

2 min read
Google source verification

image

vijay ram

Nov 10, 2016

 news jaipur rajasthan,

news jaipur rajasthan,

जयपुर/जोधपुर.
500-1000 के पुराने नोट चलन से बाहर होने के बाद प्रदेश नहीं देशभर की बैंक शाखाओं मेें लोगों की भीड़ लगी है। पुराने के बदले नए नोट इशू कराए जाने की घोषणा से बड़ा तबका राहत में है, लेकिन जिनके यहां चोरी या लूट में पुराने 500 व 1000 के नोट गए हैं, पुलिस अपराधियों से वही नोट बरामद करेगी.....


जी हां, पुलिस का कहना है कि कानूनी रूप से चोरी या लूट में जा माल जाता है, उसी को बरामद किया जाता है। हालांकि आने वाले समय में चोर-लुटेरों से बरामद पुरानी रकम को नई रकम में बदलने का अभी सरकार की ओर से कोई गाईडलाइन जारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में सरकार एेसे जब्त नोटों के लिए भी गाईडलाइन जारी कर दे।


हालांकि, कोर्ट में मामला निस्तारण के बाद संबंधित व्यक्ति को पुरानी रकम सौंप दी जाएगी। इसके बाद सरकार की गाइडलाइन आने के बाद व्यक्ति उन नोटो को बदलवा सकेगा।


मालखाने में नोट रखे हैं तो एफडी करवा दें
पुलिस थानों के माल खानों में भी चोर, लुटेरे या फिर अन्य वारदात व घटनाओं में बरामद नोट रखे जाते हैं। डीसीपी पूर्व कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मालखानों में रखे नोटों की कोर्ट से अनुमति लेकर बैंकों में एफडी करवाई जाती है। हालांकि किसी थाने के एसएचओ ने एेसा नहीं करवाया तो उन्हें भी आदेश दिया जाएगा कि वे भी समय रहते मालखानों में रखे नोटों की कोर्ट से अनुमति लेकर एफडी करवा दें। इससे बरामद नोट कोर्ट के निस्तारण के बाद जिसको भी मिले, उसे ब्याज सहित मिल सकेंगे।


सरकार के साथ पुलिस मुख्यालय पर नजर
कई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरकार बरामद नोटों के संबंध में गाईडलाइन जारी करेगी। वैसे ही पुलिस मुख्यालय से भी कुछ गाईडलाइन जारी हो सकती है।


Read: 7 दिन बैंकों में तैनात रहेगी शहरी पुलिस, 2 हजार से ज्यादा सिपाही राजधानी में इसके लिए ही लगाए गए

आज भी आमेर-जंतर मंतर में नहीं लगेगा टिकट, फ्री विजिट को जयपुर आ रहे हजारों पयर्टक

ये भी पढ़ें

image