scriptएक मिनट में पढ़े दिन भर की राजस्थान की टॉप 10 खबरें…जयपुर में रिहायशी इलाके में पेंथर की आहट तो कोटा में बाघ की मौत | Read Rajastha Sound of panther in a residential area in Jaipur and a young man drowned in a swimming pool in Bikaner. Read Rajasthan's top 10 news of the day in one minute... Sound of panther in a residential area in Jaipur and a tiger died in Kota. Read Rajasthan's top 10 news of the day in one minute... Sound of panther in a residential area in Jaipur and a young man drowned in a swimming pool in Bikaner. | Patrika News
जयपुर

एक मिनट में पढ़े दिन भर की राजस्थान की टॉप 10 खबरें…जयपुर में रिहायशी इलाके में पेंथर की आहट तो कोटा में बाघ की मौत

आइए नौ अगस्त (शुक्रवार) की दिन भर खबरों पर डालते हैं एक नजर…।

जयपुरAug 09, 2024 / 04:14 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में दिन भर में आज कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई हैं। खुशखबरी वाली खबर तो यह है कि बीसलपुर में लगातार पानी की आवक जारी है। जयपुर शहर में दिन भर बारिश का मौसम बना रहा। वहीं कोटा के अभेड़ा बॉयोलॉजिकल पार्क में एक बाघ की मौत का समाचार है तो वहीं राजधानी जयपुर में रिहायशी इलाके में एक बार फिर पैंथर आहट सुनाई दी है। आइए नौ अगस्त (शुक्रवार) की दिन भर खबरों पर डालते हैं एक नजर…।
1-जयपुर: जयपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी। शहर में आज भारी बारिश का अलर्ट। प्रदेश के अन्य जिलों में भी बरसे मेघ

2-टोंक: बीसलपुर बांध जलस्तर 311.90 आरएल मीटर। बांध का कुल जलभराव 315.50 आरएल मीटर। त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.50 मीटर पर
3- अजमेर: तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी। बिल्डिंग में बना था गोदाम, कोई हताहत नहीं

4- भीलवाड़ा: चांदीपुरा वायरस का संक्रमण का मामला आया सामने। जिले के इटडिया गांव का मामला। बालिका की अहमदाबाद एक अस्पताल में मौत।
5-कोटा: कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में सुबह एक बाघ की मौत। बाघ की देर रात बिगड़ी तबीयत। मौत के कारण का अभी खुलासा नहीं

6-जयपुर: रिहायशी इलाके में पैंथर की मूवमेंट। जयपुर में जयसिंहपुरा खोर इलाके की घटना। बघेरे ने किया श्वान का शिकार।
बघेरे के मूवमेंट से इलाके में दहशत।
7-जोधपुर: उपराष्ट्रपति धनखड़ का जोधपुर दौरा। हाईकोर्ट का प्लेटिनम जुबली समारोह कल। सुप्रीम कोर्ट जज समेत अन्य रहेंगे मौजूद

8-बीकानेर: स्विमिंग पूल में तैरने उतरा युवक डूबा। बीकानेर में एसपी मेडिकल कॉलेज की घटना। पुलिस ने पूल से शव बाहर निकलवाया। कॉलेज प्रशासन भी मौके पर मौजूद
9-दौसा : दौसा जिले के सिकराय में सडक़ हादसा। एनएच 21 पर ट्रक- रोडवेज बस भिड़ी। बस में सवार 6 से अधिक यात्री घायल। ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

10-प्रतापगढ़: सर्पदंश से महिला की मौत। प्रतापगढ़ में छोटी सादड़ी की घटना। महिला ने उपचार के दौरान तोड़ा दम। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
यह भी पढ़ें राजस्थान में सरकारी कर्मचारी के तबादले की कीमत सुन चौंक जाएंगे आप !

यह नजर में ये भी पढें…
जोधपुर: जोधपुर में एमडीएम अस्पताल ठेकाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार।

भीलवाड़ा: जिले में लाठी- भाटा जंग। तालाब की मरम्मत को लेकर विवाद। मनोहरपुरा पंचायत में रतनपुरा गांव का मामला। दो गुटों में मारपीट में 18 लोग घायल।
नागौर: सीएम भजनलाल का कल नागौर दौरा। मेड़ता सिटी में मीरा महोत्सव का आयोजन। सीएम महोत्सव का करेंगे शुभारंभ। मेड़ता सिटी में जनसभा को करेंगे संबोधित।

यह भी पढ़ें : दोस्त, दोस्त ना रहा, पति के जाने के बाद दोस्त आया और पत्नी से कर डाला रेप

Hindi News/ Jaipur / एक मिनट में पढ़े दिन भर की राजस्थान की टॉप 10 खबरें…जयपुर में रिहायशी इलाके में पेंथर की आहट तो कोटा में बाघ की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो