
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन बुधवार काे एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गई, जबकि उनके उनके अंगरक्षक की मौत हाे गर्इ।
आपकाे बात दें कि नरेंद्र माेदी ने वडोदरा सीट से चुनाव आयोग काे दिए हलफनामे में खुद को शादीशुदा बताकर पहली बार आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया था कि जशोदाबेन उनकी पत्नी हैं।
इससे पहले मोदी पत्नी के बारे में जानकारी देने वाले कॉलम को खाली छोड़ देते थे। जब जशोदाबेन 15 साल की थीं और मोदी 17 साल के थे, तब गुजरात के उंझा के नजदीक ब्रह्मवाड़ा गांव में उनका विवाह हुआ था।
शादी के तीन साल के बाद दोनों अलग हो गए
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, परिवार वाले कहते हैं मोदी की बारात दो दिन तक गांव में रुकी थी और शादी रीति रिवाजाें के मुताबिक हुई थी। पर शादी के तीन साल के बाद दोनों अलग हो गए।
मोदी से अलग होने के बाद जशोदाबेन ने धोलका से अपनी पढाई पूरी की और सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी से 2009-10 में रिटायर हुई।
अब वे अपना पूरा समय भगवान की भक्ति में बिताती हैं। परिवारवाले कहते हैं कि जशोदाबेन स्कूल के बच्चों में लोकप्रिय थीं। उनके मन में मोदी के लिए कभी कोई दुर्भावना नहीं आई क्योंकि घर के बुजुर्ग कहते थे कि नरेंद्र मोदी को कभी शादी नहीं करनी थी पर उनके पिताजी ने उनकी शादी करवा दी।
हादसे के बाद फिर चर्चा में जशोदाबेन
अब हादसे के बाद जशोदाबेन फिर चर्चा में हैं। जशोदाबेन अपने चचेरे भाई बसंतभाई व एक अन्य के साथ कल बारां जिले के अटरू में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेकर कार से अहमदाबाद लौट रही थी।
काटूंदा मोड़ के समीप उनकी कार एक ट्रक से टकरा गर्इ जिससे उनके भाई सहित तीनों लोग घायल हो गए। हादसा क्यों और कैसे हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है।
जशोदाबेन को नहीं आई चोट
दुर्घटना में घायल सभी लोगों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने गार्ड को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल प्रधानमंत्री की पत्नी व एक अन्य को चित्तौडग़ढ़ रैफर कर दिया, जहां पर चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति को भर्ती कर लिया।
जशोदाबेन को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन वह हादसे से दहशत में आ गर्इ। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर यशोदाबेन की कुशलक्षेम पूछी तथा सांसद सहित पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
पारसोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गुजरात के जसवंत भाई मोदी के बेटे जयदीप मोदी की बारात कोटा के पास अटरू गर्इ थी। इसी शादी में शामिल हाेने काे लिए जशोदा बेन आर्इ थी।
Updated on:
07 Feb 2018 01:46 pm
Published on:
07 Feb 2018 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
