9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कहीं राहत, कहीं आफत बन बरसा बिपरजॉय……..

etather alert in rajasthan- राजस्थान के कई जिलों में चक्रवाती तूफान से तबाही, 5 जिलों में तूफान का कहर, बिपरजॉय की जयपुर-अजमेर में दस्तक, प्रदेश में अति वर्षा से अब तक 7 मौतें,बीसलपुर डेम का 6 सेमी जलस्तर बढ़ा

3 min read
Google source verification
cyclone effect strong rain

cyclone effect strong rain

जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में बिपरजॉय तूफान कहर बरपा रहा है। तूफान के कारण अंधड़ और बारिश से प्रदेश के 5 जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं वहीं अब तक 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पश्चिम की ओर से तूफान अब जयपुर-अजमेर की ओर दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम के कैचमेंट एरिया में हुई 5 इंच बारिश ने डेम के जलस्तर को 6 सेमी बढ़ा दिया है। बेमौसमी बारिश से बढ़े जलस्तर से डेम से जयपुर शहर को सप्ताहभर जलापूर्ति संभव है।

5 जिलों में बाढ़ के हालात
प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर आज चौथे दिन भी जारी रहा है। बाड़मेर, पाली, राजसमंद, जालोर और सिरोही में तूफान ने कहर बरपाया। जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं।
अजमेर में बीते 24 घंटे में साढ़े तीन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। शहर के जेएलएन अस्पताल में बारिश का पानी भरने से मरीज परेशान हुए।

जयपुर की लाइफलाइन का बढ़ा जलस्तर
बीती रात से टोंक जिले में हुई मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम के जलस्तर में जून माह में ही 6 सेमी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24
घंटे में डेम क्षेत्र में करीब 5 इंच बारिश दर्ज की गई । कल शाम बांध का जलस्तर 3122.77 मीटर था जो आज सुबह बढ़कर 312.83 आरएल मीटर दर्ज किया गया। आज सुबह भी जिले के कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा।

राजसमंद झील में 5 फीट आया पानी
राजसमंद जिले में भी बीते 24 घंटे में तेज बारिश हुई। राजसमंद झील में कल शाम जलस्तर 5 फीट रहा जो आज सुबह बढ़कर 10 फीट दर्ज किया गया। जिले में लगातार बारिश के चलते शाम तक झील का जलस्तर 15 फीट तक होने की संभावना जताई है। आमेट में सुबह 4 बजे चंद्रभागा नदी भारी बारिश के चलते तेज उफान पर आ गई है।

अजमेर- जयपुर की तरफ बढ़ा बिपरजॉय
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का डिप्रेशन सिस्टम अब अजमेर- जयपुर में दस्तक दे चुका है। जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में आज और कल अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कोटा,बूंदी, सिरोही, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा जिले में भी भारी बारिश को लेकर मौसम केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया है।

पाली जिले में तूफान का कहर
जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। अरावली में मारवाड़ मावली ट्रेक पर गिरे पहाड़ के मलबे से रेल यातायात बाधित हुआ है। वहीं भगोड़ा के कारवाड़ा का रेणिया बांध भी ओवरफ्लो हो गया है।
ग्राम पंचायत फुलाद के डिगोर गांव में एक मकान गिरने से करीब 30 बकरियों की मौत हुई है। अरावली में तेज बारिश के चलते फुलाद बांध ओवरफ्लो हो गया है।
सुकड़ी नदी में पानी आने से पाली के बांडी नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है।

अतिभारी बारिश से अब तक 7 मौतें
प्रदेश में अतिभारी बारिश से अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। राजसमंद में 3, बाड़मेर में 2 और पाली में 1-1 मौत हुई है। बीती रात बरसाती नाले में बही कार में सवार व्यवसायी की मौत होने के समाचार हैं।

अहमदाबाद हाईवे पर यातायात बहाल

पाली में जयपुर- अहमदाबाद हाईवे पर 18 घंटे बाद यातायात बहाल हो सका है।
पाली से 35 किमी दूर बीरामी टोल के पास हाईवे पर पानी आने से प्रशासन ने यातायात को बंद किया था। सुबह पानी की आवक कम होने पर यातायात बहाल किया गया।

भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश जारी
रायला-अजमेर भीलवाड़ा एनएच- 48 पर रायला गांव मे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से कई घरों के टिनशेड गिरे। सुबह से रुक-रुक कर तेज हवा संग बारिश का दौर जारी रहा।
रायला राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में जल जीवन मिशन के होर्डिंग्स भी गिरे।