
'गूगल पर लाल डायरी टाइप करते ही सीएम गहलोत का चमक रहा चेहरा'
जयपुर। महादेव एप के नाम पर छत्तीसगढ़ और लाल डायरी से राजस्थान में राजनीति उफान पर है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महादेव एप के साथ लाल डायरी को जोड़ दिया। उन्होंने कहा है कि गूगल पर 508 टाइप करते ही महादेव एप और सीएम भूपेश बघेल का नाम आता है, इसी तरह लाल डायरी का नाम आते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो सामने आ जाती है।जयपुर आए ठाकुर बुधवार को मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि दोनों ही मामलों में कांग्रेस सरकार के सीएम भ्रष्टाचार के घेरे में है, इसलिए भाजपा सरकार आते ही पुख्ता जांच कराएगी। लाल डायरी का जिक्र होते ही सीएम गहलोत की बौखलाहट बढ़ जाती है। ठाकुर ज्यादातर समय हिमाचल प्रदेश से तुलना करते रहे।
सवाल- पीएम मोदी की तरह कांग्रेस भी गारंटी दे रही, इसमें दिक्कत कहां है?
जवाब- कांग्रेस ने हिमाचल में भी गारंटी दी थी, लेकिन 11 माह भी उनका अता-पता नहीं है। राजस्थान में जो 7 गारंटियां दी है, उससे केवल वोटर को गुमराह किया जा रहा है। पीएम मोदी की गारंटी का मतलब पूरा होने की गारंटी है।
सवाल- कांग्रेस ने किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी नहीं की, क्या भाजपा सरकार करेगी?
जवाब- राहुल गांधी का दस दिन में किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ का वादा खोखला निकला। उलटे, 20 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन नीलाम हो गई, दर्जनों किसानों ने आत्महत्या कर ली। जनता उन पर विश्वास क्यों करें। भाजपा सरकार आएगी तो किसान हित में बड़े फैसले करेगी।
Published on:
15 Nov 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
