
Monkey fever
जयपुर. लाल और काले मंंह के बंदरों की बीच जो दुश्मनी है वह चर्चित है... दोनो बंदरों की टोलियों में लड़ाई अक्सर होती है। इस बीच आज सवेरे राजस्थान के बारां में हो हुआ उसने सभी को चौंका दिया। दरअसल आज सवेरे बांरा जिले के सर्राफा बाजार मे एक काले मुंह के बंदरों की टोली से एक बंदर छिटक गया था। इस दौरान एक खाने की कोई वस्तु के कारण लाल मुंह के एक भारी—भरकम बंदर से उसका झगड़ा हो गया। लाल मुंह के बंदर ने उसे बुरी तरह से पीटा और उसे उठाकर सड़क पर फेंक दिया। सड़क पर गिरने से पहले काले मुंह के बंदर को बिजली के तारों से करंट लगा और उसके बाद वह सिर के बल नीचे आ गिरा। सिर मे चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान वहां भीड़ लग गई।
बंदरों ने नहीं खुलने दिया बाजार
बंदर का शव जब बीच बाजार मे आकर गिरा तो हंगामा मच गया। इस दौरान वहां पर काले मुंह के बंदरों का झुंड़ आ गया। बंदरों ने बाजार मे हंगामा कर दिया। वहां दुकान खोल बैठे व्यापारियों पर बंदरों ने हमला कर दिया। हालात ये हो गए कि एक घंटे तक बाजार बंद कर दिया गया। सर्राफा कारोबारियों ने दुकान नहीं खोली और बाद में नगर परिषद के लोगों को फोन किया गया।
पटाखे फोड़े, फिर शव उठाया
करीब 1 घंटे तक ऐसे हालात बने रहे। बाद में लोगों ने नगर परिषद को इस मामले की सूचना दी। जहां से जमादार समेत 3 कर्मचारी वाहन लेकर घटनास्थल पर सर्राफा बाजार पहुंचे। उन्हे भी अन्य बंदरों ने मृतक बंदर का शव नहीं उठाने दिया। तो उन्होंने पहले तो पटाखे चलाए। उसके बाद मौका पाकर तुरंत बंदर के शव को गाड़ी में डाला और ले गए। नगर परिषद के कर्मचारियो ने शव को डोल मेला तालाब क्षेत्र में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।
Published on:
05 Oct 2019 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
