24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान, रीट लेवल 2 परीक्षा निरस्त, अब 62 हजार पदों पर होगी भर्ती

REET 2021 Level 2 Cancelled: रीट परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रेसवार्ता कर रीट लेवल 2 परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की हैं।

2 min read
Google source verification
REET 2021 level 2 exam to be cancelled

cm ashok gehlot

REEt 2021 Level 2 Cancelled: रीट परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रेसवार्ता कर रीट लेवल 2 परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की हैं। रीट लेवल-1 की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी। गहलोत ने कहा कि लेवल वन और टू मिलाकर पहले 32 हजार थी। अब 30 और मिलाएंगे तो कुल 62 हजार भर्तियां होंगी। अब शिक्षक भर्ती के लिए दो एक्जाम होंगे। पहले की तरह ही एलिजिबिलिटी टेस्ट लेंगे। वेलिडिटी आजीवन ही रहेगी। विषयवार अलग से एग्जाम करवााए जाएंगे। एलिजिबिलिटी टेस्ट के बाद भर्ती परीक्षा होगी। हालांकि परीक्षा कब होगी इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गई।

बता दें कि रीट पेपर लीक होने के बाद से ही बीजेपी लगातार परीक्षा निरस्त करने को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही थी। रीट 2021 पेपर लीक को लेकर राज्य में विपक्षी पार्टी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साध रही थी। राज्य के कई स्थानों पर छात्र भी बड़ी संख्या में परीक्षा में हुई धांधली के कारण सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे।

300 लोगों को ही मिल पाया पेपर लीक का फायदा
सीएम गहलोत ने कहा कि एसओजी की जांच में सामने आया है कि केवल 300 लोगों को ही रीट पेपर लीक मामले का फायदा हुआ है, फिर भी परीक्षार्थियों के परिवार वालों को कोई शंका नहीं रहे इसके लिए परीक्षा रद्द की गई है और नए सिरे से लेवल 2 की परीक्षा होगी।

भाजपा नेताओं पर साधा जमकर निशाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रीट पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि रीट परीक्षा लेवल 2 को रद्द करने का फैसला नहीं लेना चाहते थे, लेकिन भाजपा नेताओं की बयानबाजी से तंग आकर उन्होंने यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भी पेपर लिखकर प्रकरण सामने आए हैं।

फैक्ट फाइल
26 सितंबर को हुई रीट परीक्षा
रीट लेवल वन में पंजीकृत परीक्षार्थी : 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी
रीट लेवल वन परीक्षा में शामिल :10 लाख 15 हजार 64 परीक्षार्थी
रीट लेवल वन परीक्षा में सफल: 3 लाख 3 हजार 604
रीट लेवल टू पंजीकृत परीक्षार्थी : 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थी
रीट लेवल टू परीक्षा में शामिल : 10 लाख 15 हजार 64 परीक्षार्थी
रीट लेवल टू परीक्षा में सफल: 7 लाख 73 हजार 612