राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या को दूर करने के साथ ही युवाओं को अस्थाई रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। इसके तहत प्रदेशभर में सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए अब शिक्षा विभाग रीट उत्तीर्ण नए युवाओं को भी गेस्ट फैकल्टी पर रख सकेगी। शिक्षा संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी लगाने का अधिकार एक कमेटी को दिया गया है। ये कमेटी रिटायर्ड टीचर्स के साथ रीट उत्तीर्ण नए युवाओं को भी गेस्ट फैकल्टी में पर रख सकेगी।
मानदेय भी किया तय
गेस्ट फैकल्टी के लिए पदों के अनुसार मानदेय तय किया गया है। पहली से आठवीं क्लास को पढ़ाने वाले लेवल वन और टू के टीचर्स को प्रति पीरियड तीन सौ रुपए मिलेंगे और अधिकतम भुगतान 21 हजार रुपए होगा। प्रयोगशाला सहायक और फिजिकल टीचर्स के लिए भी ये ही मानदेय होाग। वरिष्ठ अध्यापक को साढ़े तीन सौ रुपए प्रति पीरियड मिलेंगे और अधिकतम 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
इसी तरह लेक्चरर को प्रति पीरियड चार सौ रुपए और अधिकतम तीस हजार रुपए मिलेंगे। सरकार ने विद्या संबल योजना के तहत लेक्चरर, सीनियर टीचर, टीचर लेवल वन और टू, प्रयोगशाला सहायक और फिजिकल टीचर्स लगाए जा सकते हैं। यहां रिटायर्ड टीचर्स को लगाते वक्त उनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होने की शर्त रहेगी। वहीं रीट उत्तीर्ण होने की शर्त लागू नहीं होगी। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि प्राइवेट अभ्यर्थियों को रीट एग्जाम क्लियर होने पर ही पढ़ाने का अवसर मिलेगा।
यह रहेगा शेड्यूल
1 नंवबर को सभी स्कूल अपने यहां रिक्त पदों के बारे में विज्ञापन जारी करेंगे।
इसी विज्ञापन के आधार पर दो से चार नवंबर तक आवेदन दिए जा सकते हैं।
गेस्ट फेकल्टी के तहत काम करने के इच्छुक युवाओं व रिटायर्ड टीचर्स को दो नवम्बर से आवेदन करना है।
5 नवम्बर को आवेदन करने वालों की सूची चस्पा की जाएगी।
7 नवंबर को स्कूल पात्रता की जांच करेगा और इसी दिन मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
9 नवंबर को आवेदन पर आपत्ति की जा सकती है। 10 नवम्बर को अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
11 नवम्बर को मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
12 नवम्बर को गेस्ट फेकल्टी की नियुक्ति के आदेश जारी हो जाएंगे।
नियुक्ति आदेश के बाद वो 19 नवम्बर तक कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।