10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Reet Exam 2021: नकल रोकने की तैयारी में जुटा BSER, 44 हजार अभ्यर्थियों में छिपे मुन्नाभाई

Reet Exam 2021: रीट में 16.51 लाख अभ्यर्थियों की व्यवस्था को लेकर सरकार मशक्कत कर रही है, वहीं BSER नकल रोकने की तैयारी में जुटा है।

2 min read
Google source verification
reet_2121_latest_news.jpg

विजय शर्मा
जयपुर। Reet Exam 2021: रीट में 16.51 लाख अभ्यर्थियों की व्यवस्था को लेकर सरकार मशक्कत कर रही है, वहीं BSER नकल रोकने की तैयारी में जुटा है। बोर्ड ने 44 हजार ऐसे अभ्यर्थियों को चिह्नित किया है, जिन्होंने एक से अधिक आवेदन किए हैं। बोर्ड का मानना है कि इनमें से ही मुन्नाभाई निकल सकते हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने तो 30-30 आवेदन भरे हैं। बोर्ड को आशंका है कि अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी गड़बड़ी कर सकते हैं। ऐसे संदिग्धों के पहली बार बड़े फोटो तैयार करवाए गए हैं और इन्हें संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर भिजवाया जा रहा है। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों से मिलान किया जाएगा। डमी अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए बोर्ड की इन पर नजर रहेगी।

नकल पर नकेल की ये तैयारियां भी
. प्रश्नपत्र का फोटो लिया तो पकड़ा जाएगा
. पहली बार प्रश्नपत्र पुस्तिका के हर पेज पर बार कोडिंग होगी
. कोई मोबाइल से फोटो लेगा या जीरोक्स करवाएगा तो पता चलेगा
. पेपर कौनसे केंद्र से लीक हुआ है, यह भी पता चलेगा
. नकल करते पाया गया तो अभ्यर्थी अयोग्य घोषित होगा, साथ ही भविष्य में होने वाली किसी भी रीट में शामिल नहीं हो सकेगा।

निजी बसों में भी नि:शुल्क यात्रा
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के अभ्यर्थियों को अब रोडवेज के साथ निजी बसों में भी निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को रीट परीक्षा के संबंध की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी उम्मीदवार बैठाने और नकल कराने जैसे प्रकरणों में किसी भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी की संलिप्तता पाए जाने पर उसे सेवा से बर्खास्त करने के भी निर्देश दिए। निजी स्कूल के कार्मिक अथवा स्कूल से जुड़े व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई तो संबंधित स्कूल की मान्यता स्थायी रूप से समाप्त कर दी जाएगी।

गहलोत ने कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर लापरवाही नहीं बरतने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रश्न पत्रों के प्रिंटिंग प्रेस से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने और वहां खोलने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने, अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन नहीं ले जाने और महिला अभ्यर्थी को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देने सहित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाने के लिए भी कहा है।

24 घंटे खुलेंगे राजकीय अस्पताल
चिकित्सा विभाग ने रीट के दिन प्रदेशभर में सभी सरकारी अस्प्तालों को 24 घंटे खुले रखने के निर्देश दिए हैं। रेलवे ने रीट परीक्षा के लिए 13 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 38 जोड़ी ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े हैं। जयपुर शहर में शुक्रवार से रविवार तक मेंटीनेंस के लिए बिजली शटडाउन स्थगित कर दिया गया है।

नंबर जारी कर बनाया नियंत्रण कक्ष
सभी संबंधित अभियंताओं और तकनीकी स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पुलिस मुख्यालय ने 5500 होमगार्ड स्वयंसेवक, 500 बॉर्डर स्वयंसेवक के अलावा 50 कंपनियां आरएसी, एमबीसी, एसडीआरफ, हाडीरानी बटालियन की तैनाती की है । सभी रेंज स्तर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। एसओजी जिला पुलिस से तालमेल रखते हुए नकल करने और करवाने वालों पर निगरानी रखे हुए है। इसके लिए 0141-2609938 नंबर जारी कर नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। जहां सूचना दी जा सकती है।