
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा Reet Exam 2022 के प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। REET Admit Card को अभ्यर्थी की रीट की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। रीट का आयोजन 23 और 24 जुलाई को 2 दिन चार पारियों में होना है। परीक्षा दो पारी में कराई जाएंगी, पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक होगी वही दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 तक होगी। अगर कोई कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा से एक घंटे पहले तक अगर केंद्र पर नहीं पहुंच पाया तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। Reet Exam 2021 में हुई धांधली के कारण इस बार परीक्षा से केवल 3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।
How To Download Reet Admit Card 2022-
अगर आपने रीट परीक्षा के लिए आवेदन किया है और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है। आप रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमारी ओर से बताए जा रहे कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से अपना रीट एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं।
1. रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।
2. होम पेज पर आपको डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
3. अब पूछे गए सवालों रजिस्ट्रेशन नंबर या फॉर्म नंबर, जन्म की तारीख और कॅप्चा लिख कर, नेक्स्ट पर क्लिक करें।
4. नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखेगा।
5. बाए तरफ प्रिंट एडमिट कार्ड पर जाकर आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड व सेव कर सकते हैं।
(रजिस्ट्रशन नंबर फॉर्म के बाए तरफ 'फॉर्म नंबर' के नाम से लिखा हैं।)
अगर आप पंजीकरण नंबर भूल गए हैं तो क्या करें-
1. रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।
2. होम पेज पर Forget Challan No के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. यहां पूछे गए विवरण को दर्ज करें ( प्रत्याशी का नाम, आवेदक प्रकार, माता का नाम, मोबाइल, फॉर्म लेवल और जन्म तारीख)।
4. चालान नंबर कॉपी करके, होम पेज के Re- Print Application Form पर क्लिक करें।
5. यहां कॉपी किया हुआ चालान नंबर, माता का नाम (चालान फॉर्म में अंकित) और जन्म तारीख लिखकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
6. स्क्रीन पर दिखाए फॉर्म में से, फॉर्म नंबर कॉपी करें और बेक ऑप्शन से होम पेज पर आ जाएं।
7. होमपेज पर आपको डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
8. अब पूछे गए सवालों रजिस्ट्रेशन नंबर या फॉर्म नंबर, जन्म की तारीख और कॅप्चा लिखकर, नेक्स्ट पर क्लिक करें।
9. नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपका प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) स्क्रीन पर दिखेंगा।
10. बाए तरफ प्रिंट एडमिट कार्ड पर जाकर आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड व सेव कर सकते हैं।
(चालान नंबर फॉर्म के बाए तरफ "चालान नंबर" के नाम से लिखा हैं।)
परीक्षा के दिन ध्यान देने वाली बाते-
- परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र, काला/नीला पारदर्शी बॉलपेन, पहचान पत्र एवं उसकी स्वप्रमाणित फोटो प्रति के अतिरिक्त अन्य कुछ भी ले जाना वर्जित रहेगा।
- परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, केलक्यूलेटर, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, आभूषण, पर्स, हैण्डबैग, डायरी आदि नहीं ले जा सकेंगे।
- परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घण्टे पहले पहुंचना होगा ताकि पुलिस फ्रिस्किंग जांच की जा सके।
- एक घंटा पूर्व तक केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा।
- परीक्षार्थी को आधी आस्तीन की शर्ट/टी-शर्ट, कुर्ता आदि एवं पैरों में पतले सोल की चप्पल/सेण्डल अनुमत होगा।
- मौजे पहनना अनुमत नहीं होगा।
- ओमएआर शीट में अधिक गोले भरने पर उत्तर गलत मानेंगे
- उत्तर पुस्तिका में एक से अधिक गोले को गहरा भरने पर उत्तर गलत माना जाएगा।
- प्रश्न पत्र पुस्तिका को खोलने के तुरन्त पश्चात् इसे भली- भांति जांच लें, कटी-फटी होने या त्रुटि होने पर वीक्षक से बदलवा लें।
- अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए जाने पर काूननी कार्रवाई की जाएगी।
- एग्जाम एजेंसी के साथ मिलीभगत कर अनुचित साधनों के प्रयोग करने वाले परीक्षार्थी सहित किसी भी व्यक्ति को 5 से 10 वर्ष के कारावास एवं 10 लाख से 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माना का प्रावधान विधेयक में किया गया है।
Published on:
21 Jul 2022 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
