
REET Exam 2025 Answer Key: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के परिणामों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना आई है। 27 और 28 फरवरी 2025 को राज्यभर में आयोजित इस परीक्षा के लिए आंसर की और पेपर सेट होली के बाद जारी किए जाने की संभावना है।
इस वर्ष के REET में लेवल 1 और लेवल 2 के लिए कुल 14,29,800 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (RBSE) जल्द ही प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा। हालांकि, बोर्ड ने इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को राहत देते हुए यह बताया गया है कि आंसर की और पेपर सेट जल्द ही उपलब्ध होंगे।
REET 2025 की आंसर-की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिसियल लिंक पर जाना होगा। यहां आंसर की से जुड़ा एक्टिव लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके उम्मीदवारों को लॉगिन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद, वे आंसर की देख सकते हैं और डाउनलोड करके अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
Updated on:
12 Mar 2025 03:18 pm
Published on:
12 Mar 2025 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
