11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: REET परीक्षा को लेकर अब नया विवाद, जानें Exam Date पर क्यों गर्माया हुआ है मामला?

रीट परीक्षा तिथि में बदलाव का मामला, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की तिथि बदलाव की पैरवी, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, तिथि बदलने की मांग, 25 अप्रैल को परीक्षा के दिन महावीर जयंती की दी दलील, सोशल मीडिया पर घिरे कटारिया, युवा बोले – ‘ना हो कोई बदलाव’

2 min read
Google source verification
REET Exam Date 25 April 2021 clash Mahaveer Jayanti, latest update

जयपुर।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा ‘रीट’ को लेकर आवेदन प्रक्रिया जारी है, लेकिन इस बीच अब परिक्षा के आयोजन तिथि को लेकर नया विवाद खडा हो रहा है। 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन परीक्षा के आयोजन पर ऐतराज़ जताया जा रहा है। यहां तक कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने भी इसे जैन समाज की भावना से जोड़ते हुए परिक्षा तिथि में बदलाव की पैरवी की है।


गहलोत-डोटासरा को पत्र, तिथि बदलने की अपील
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को शिक्षक भर्ती ‘रीट’ परिक्षा की तिथि में बदलाव करने के लिए पत्र लिखा है। कटारिया ने कहा है कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन रीट परिक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। परीक्षा में बड़ी संख्या में जैन समाज के अभ्यर्थी भी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाकर अन्य तिथि घोषित की जाए।

सोशल मीडिया पर घिरे कटारिया
रीट परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग को लेकर कटारिया के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला उलटा पड़ता दिखाई दिया। युवाओं ने कटारिया की मांग को गलत बताते हुए परीक्षा यथावत तिथि से करवाने की मांग की।

युवाओं ने ऐसे सुनाई खरी-खरी....

‘’ सब खुश है कि महावीर जंयती जैसे शुभ अवसर पर वो परीक्षा देंगे आप लोगो ने तो कोई भर्ती आज तक ली नही और जो ले रहे है उसमे टांग अडा रहे हो’’ – मुकेश मीणा


‘’अरे साहब परीक्षा से त्योहार का क्या मतलब है कुछ तो छोड़ दीजिए राजनीति से अलग,,, लाखों परिवार वाले इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं’’ – राकेश शर्मा


‘’ बेरोजगारो के लिये रीट से बड़ा कोई त्यौहार नहीं है’’ – पारस राणा


‘’हमारे लिए तो रीट ही होली है, रीट ही दिवाली है और रीट ही महावीर जयंती! कितनी मुश्किलों के बाद तो यह भर्ती आई है, अब इसमें आप जैसी शख्सियत भी रोड़ा बनेगी तो कैसे काम चलेगा साहब? – हनी बना


‘’बेरोजगारों के लिए रीट परीक्षा (रोजगार, नौकरी) से बड़ा कोई त्योहार नहीं होता? कई सालों के इंतजार के बाद रीट परीक्षा आयोजित हो रही है.. 25 अप्रैल 2021 को 11 लाख बेरोजगारों के भविष्य का त्योहार है’’ – पीएन शर्मा


‘’मंत्री महोदय किसी का मकान गिरवी रखा है तो किसी का खेत गिरवी रखा है, बस यही रीट की (25 अप्रैल) की आस में, 11 लाख बेरोजगारों का सबसे बड़ा त्योंहार 25 अप्रैल ही है साहब इसमें दखल मत दीजिये और पेपर को होने दीजिये’’ – राकेश मीणा