18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET Exam Date 2018: रीट परीक्षा की तारीख घोषित, 3 साल बाद हाेगा आयाेजन

REET Exam Date 2018- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने रीट परीक्षा की तारीख का एेलान कर दिया है।

2 min read
Google source verification
REET exam in rajasthan conduct next year

जयपुर। REET Exam Date 2018- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने रीट परीक्षा की तारीख का एेलान कर दिया है। 11 फरवरी 2018 काे अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 2015 में रीट आयाेजित हुर्इ थी। अब तीन साल बाद रीट परीक्षा हाेगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के शुल्क में बढ़ोतरी हाे सकती है।

अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से रीट परीक्षा की तारीख काे लेकर एक निर्णय में उल्लेख किया गया है कि यह परीक्षा 11 फरवरी, 2018 को होगी। बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा सरकारी और निजी दोनों ही विद्यालयों के लिए अनिवार्य है।इसलिए जरूरी है कि नियमित रूप से रीट परीक्षा का आयोजन हाे। आगामी रीट परीक्षा फरवरी-2018 में आयोजित की जाएगी।

वासुदेव देवनानी ने कहा कि रीट परीक्षा के आयोजन आैर उससे संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए बोर्ड अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा राज्यमंत्री ने रीट परीक्षाओं के लिए जिला स्तर पर परीक्षा संचालन समितियां बनाए जाने आैर परीक्षा सेंटर्स् की संख्या सुनिश्चित कर उनके लिए कॉलेज, स्कूल, निजी शैक्षणिक संस्थाओं के भवन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की बात कही।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment- राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 25 हजार पदों पर भर्ती हाेनी है। भर्ती संभवतया रीट के जरिए होगी। भाजपा सरकार अब तक एक ही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती करा सकी है। राजस्थान के बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरियों की आस जगने से त्योहारों की खुशियां दोगुनी हो गई है। बेरोजगारों का कहना है कि भाजपा सरकार ने शिक्षकों की भर्ती तो निकाली, मगर किसी को नौकरी नहीं दी। हर भर्ती किसी ना किसी कारण से अटक गई और लाखों बेरोजगारों के सपने टूट गए। इस बार तृतीय श्रेणी के 25 हजार शिक्षकों की भर्ती होने से एक बार फिर सरकारी नौकरी की आस जगी है, मगर यह भर्ती भी नहीं अटके तो बात बने।

ये भी पढ़ें

image