
File Photo
जयपुर। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के पाठ्यक्रम को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति शुक्रवार को दूर हो सकती है। सचिवालय में शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग होने वाली बैठक में पाठ्यक्रम पर फैसला हो सकता है। साथ ही तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में चर्चा होगी।
चल रहा है असमंजस
इससे पहले बैठक 28 जनवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया था। दरअसल, रीट के पाठ्यक्रम के बारे में अभी तक कोई नतीजा नहीं निकलने से अभ्यर्थी पुराने पैटर्न से ही पढ़ाई कर रहे हैं।
2 अगस्त को होगी परीक्षा
राज्य सरकार 2 अगस्त को 31 हजार पदों पर रीट के आयोजन की घोषणा कर चुकी है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव का कहना है कि रीट में कई विसंगतियां शामिल हैं। मसलन स्नातक का वेटेज 30 प्रतिशत तय है। वहीं, कॉमर्स के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते, तो एमए 50 प्रतिशत व बीएड करने वाले विद्यार्थी परीक्षा में पात्र नहीं हैं।
अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारी में जुटे बेरोजगार पाठ्यक्रम जारी करने को लेकर लेटलतीफी के चलते परेशान हैं। शिक्षा मंत्री को भी पाठ्यक्रम जारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए। अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है कि परीक्षा में एक पेपर होगा या दो।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
Published on:
07 Feb 2020 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
