20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गायत्री देवी की वसीयत पर देवराज और लालित्या को राहत

जयपुर महानगर-प्रथम क्षेत्र की एडीजे-2 कोर्ट ने पूर्व राजमाता एवं जयपुर की पूर्व सांसद दिवंगत गायत्री देवी की वसीयत के मामले में उनके पोते देवराज व पोती लालित्या को राहत दी है।

2 min read
Google source verification
supreme court

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर. जयपुर महानगर-प्रथम क्षेत्र की एडीजे-2 कोर्ट ने पूर्व राजमाता एवं जयपुर की पूर्व सांसद दिवंगत गायत्री देवी की वसीयत के मामले में उनके पोते देवराज व पोती लालित्या को राहत दी है। कोर्ट ने पृथ्वीराज, विजीत सिंह व उर्वशी देवी की ओर से इस मामले में 11 साल पहले पेश अस्थाई निषेधाज्ञा के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें : बसावट से 150 साल पहले ही कर ली थी जयपुर की कल्पना, आपणो जैपर..., बन गया विश्व विरासत शहर

प्रार्थना पत्र में गायत्री देवी की वसीयत पर फैसला आने तक इसमें उल्लेखित सम्पत्ति के बारे में देवराज और लालित्या को कोई भी निर्णय लेने से रोकने का आग्रह किया गया था। जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पृथ्वीराज, विजीत सिंह व उर्वशी देवी ने गायत्री देवी की वसीयत को अवैध घोषित करवाने के लिए दावा पेश किया था और उसी के साथ यह प्रार्थना पत्र पेश किया था। गायत्री देवी ने वर्ष 2009 में वसीयत के माध्यम से अपनी तमाम चल-अचल सम्पत्ति व अधिकार दिवंगत जगत सिंह के पुत्र देवराज व पुत्री लालित्या को सौंप दिए।

यह भी पढ़ें : वकालत का पेशा छोड़कर रविन्द्र ने की खीरा-ककड़ी की खेती, सालाना कमाई एक करोड़ रुपए

पृथ्वीराज सहित तीनों याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि जगत सिंह गायत्री देवी का बेटाा नहीं था, उसे बहादुर सिंह को गोद दे दिया गया था। दत्तक सदैव दत्तक रहता है, वापस नहीं आ सकता। इस पर देवराज-लालित्या की ओर से अधिवक्ता रजत रंजन ने कहा कि जगत सिंह को सवाई मानसिंह व गायत्री देवी ने बेटा माना और अपनी पुस्तक में इसका जिक्र भी किया है।


न्यायाधीश अरविंद कुमार जांगिड़ ने सुप्रीम कोर्ट के गायत्री देवी के शेयर देवराज-लालित्या को ट्रांसफर करने के आदेश का हवाला देकर कहा कि याचिकाकर्ता अस्थाई निषेधाज्ञा के प्रार्थना पत्र के पक्ष में प्रभावी तथ्य पेश नहीं कर पाए, इस कारण प्रार्थना पत्र खारिज किया जा रहा है।