Jaipur to Kaladevi: जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने राजस्थान व अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों को जोडऩे के लिए एसी डीलक्स बस की सुविधा उपलबध करा रहा है। अब तक करीब 13 स्थानों पर एसी डीलक्स बस की सुविधा दी जा चुकी है। अब राजस्थान रोडवेज ने एक और धार्मिक स्थल के लिए एसी डीलक्स बस की सौगात दी है। अब धार्मिक यात्रा करने वाले यात्री एसी डीलक्स बस में आरामदायक यात्रा कर सकेंगे। यह बार रोडवेज ने यह सौगात कैलीदेवी के लिए दी है। अब राजस्थान रोडवेज ने 14 स्थानों पर एसी डीलक्स की सुविधा उपलब्ध करा दी है। ऐसे में यात्री भीषण गर्मी में एसी डीलक्स में बैठकर धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।
राजधानी जयपुर को राज्य सहित दूसरे अन्य धार्मिक स्थलों से जोडऩे के लिए रोडवेज की ओर से एसी, स्लीपर और डीलक्स बसों का संचालन बढ़ाया जा रहा है। बुधवार को जयपुर से कैलादेवी के लिए एसी डीलक्स बस सेवा शुरू की गई। इससे करौली मदन मोहन मंदिर और कैलादेवी धार्मिक स्थल जुड गए हैं। वर्तमान में जयपुर से धार्मिक स्थल करणी माता (देशनोक), रामदेवरा, खाटूश्यामजी, विरात्रामाता, सालासर बालाजी धाम, गोवर्धन, अयोध्या धाम, गोरखपुर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, हरिद्वार, मथुरा, डिग्गी (कल्याणजी) को जोड़ा जा चुका है।
जयपुर। किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्र व राज्य सरकारें अब ‘किसान सम्मान निधि योजना’ की राशि में इज़ाफा करने की दिशा में गंभीर नजर आ रही हैं। ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में किसानों को मिलने वाली वित्तीय सहायता में बढ़ोतरी की जाएगी।
नागर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आर्थिक मजबूती को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को 6000 रुपए प्रति वर्ष, और राज्य सरकार अतिरिक्त 3000 रुपए की सहायता दे रही है। उन्होंने यह बात रविवार को बूंदी के नैनवां उपखंड क्षेत्र के जजावर गांव में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहीं।
Published on:
19 Jun 2025 10:16 am