14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Republic Day 2020 : जयपुर के SMS स्टेडियम में सम्मानित होंगे राजस्थान के ‘स्पेशल 38’, देखें लिस्ट

गणतंत्र दिवस समारोह 2020 ( 26 January 2020 ) के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम ( SMS Stadium Jaipur ) जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह ( Republic Day 2020 Ceremony In Jaipur ) में योग्यता प्रमाण-पत्र एवं प्रशस्ति-पत्र से 38 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Jan 25, 2020

Republic Day 2020 state level ceremony In Jaipur List of honored

Republic Day 2020 state level ceremony In Jaipur List of honored

जयपुर
गणतंत्र दिवस समारोह 2020 ( 26 January 2020 ) के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम ( SMS Stadium Jaipur ) जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह ( Republic Day 2020 Ceremony In Jaipur ) में योग्यता प्रमाण-पत्र एवं प्रशस्ति-पत्र से 38 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा

योग्यता प्रमाण-पत्र से ये होंगे सम्मानित ( Jaipur News )

प्राप्त जानकारी के मुताबिक योग्यता प्रमाण-पत्र से भास्कर ए. सावन्त प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, नमित मेहता जिला कलेक्टर जैसलमेर, डॉ. एस.एस राठौड़ प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक कॉलेज जोधपुर, जसवन्त सिंह संयुक्त शासन सचिव वित्त (बजट) विभाग, जयसिंह शासन उप सचिव कार्मिक (क-2) विभाग, डॉ. अशोक कुमार अति. जिला कलेक्टर एवं अति. जिला मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) जयपुर, कैलाश चन्द्र गुप्ता वरिष्ठ शासन उप सचिव मंत्रिमण्डल सचिवालय, सुभाष चन्द्र गुप्ता निदेशक एवं संयुक्त सचिव आयोजना (परिवीक्षण) विभाग, सुनील छाबड़ा तकनीकी निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, डॉं. उम्मेद सिंह संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग जयपुर, सुरेश शर्मा अधिशाषी अभियन्ता (सिविल) आर.एस.आर.डी.सी. लि. यूनिट-प्प, जोधपुर, विजय कुमार सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, भास्कर दत्त त्रिपाठी परियोजना अधिकारी (एस.ए.पी.) ग्रामीण विकास विभाग जयपुर और अजय कुमार मीना अधीक्षक मानसिक विमंदित गृह जामडोली जयपुर को सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार योग्यता प्रमाण-पत्र से मोहन लाल कायथवाल निजी सहायक ऊर्जा मंत्री, अभिषेक भारद्वाज सहायक अनुभागाधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय, रूघाराम सेन नायब तहसीलदार निर्वाचन विभाग नागौर, हीरालाल सैनी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग एवं रामबाबू सहायक कर्मचारी कार्मिक-ख विभाग को सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में सराहनीय सेवाओं के लिए रहीस भारती को संगीत कला, मनस्वी चौधरी को नृत्य कला, यश श्रोत्रिय को अभिनय कला, डॉं. अनुपमा सोनी को महिला उत्थान, 128 वी पैदल वाहिनी (प्रा.से.) पर्यावरण राजपूताना राईफल्स, जैसलमेर को वृक्षारोपण, डॉं. हेमन्त राठौड़ को चिकित्सा सेवा, डॉ. अंजली स्वामी को महिला सशक्तिकरण, गोविन्द प्रसाद, को समाज सेवा मनोज कुमार जैन,असलम खान, नितिशा शर्मा और अशोक कुमार नावरिया को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही अजय शर्मा को पर्यावरण संरक्षण, घींसू लाल को वन्यजीव संरक्षण, महेश चन्द को शिक्षा, श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर को गौ सेवा, चौथमल साध 01 तीर्थराज अपार्टमेंट अचरौल हाउस सिविल लाईन को राजस्थानी पौशाक डिजाइन, नवल किशोर व्यास को रंगमंच एवं पत्रकारिता एवं कौस्तुभ मणिपुष्प कुंज 14- पुष्कर रोड़, अजमेर को शास्त्रीय संगीत श्रेत्र में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें...

26 जनवरी से प्रार्थना सभा में होगा संविधान की प्रस्तावना का वाचन, मंत्री डोटासरा ने घोषणा कर बताई वजह...


धर्म कांटे पर गड़बड़झाले का भंडाफोड़, गुप्त कोड से करते थे वजन में फेरबदल, मामला दर्ज


व्यावसायिक ऋण के लिए आवेदन अब 15 फरवरी तक, ये इच्छुक परिवार कर सकते हैं आवेदन...