30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए कॉलेजों के भवन और शिक्षण व्यवस्थाओं की समीक्षा

नए कॉलेजों के भवन और शिक्षण व्यवस्थाओं की समीक्षा  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 03, 2021


जयपुर, 3 जून
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में गुरुवार को नए कृषि कॉलेजों के आगामी सत्र से संचालन संबंधी मुद्दों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 बजट घोषणा के तहत इन तीन कृषि महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई थी और इस क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए थे। कुलपति प्रो.आरपी सिंह ने बताया कि मंडावा, झुंझुनू , चांदगोठी, चूरू और हनुमानगढ़ जिले में अस्थाई भवन चिन्हित कर लिए गए हैं। इस वर्ष आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के द्वारा चयनित विद्यार्थियों की क्षमता के अनुसार बैठने की व्यवस्था के लिए फर्नीचर आदि के लिए भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के निर्देशों से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के मापदंड अनुसार कृषि महाविद्यालय के लिए 30 हेक्टेयर भूमि आवश्यक है और 30 हेक्टेयर भूमि आवंटन के लिए संबंधित जिला कलेक्टर से संपर्क किया जाए। बैठक में विशेषाधिकारी विपिन लड्ढा, कुलसचिव कपूर शंकर मान, निदेशक अनुसंधान डॉ.पीएस शेखावत, निदेशक डॉ.आईपी सिंह और उपनिदेशक, प्रसार डॉ. राजेश वर्मा उपस्थित रहे। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की ओर से पहले से ही तीन नोडल अधिकारी डॉ. हनुमान राम आचार्य कृषि अनुसंधान उप केंद्र हनुमानगढ़,डॉ. दयानंद वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र झुंझुनू, डॉ. बलबीर वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र चांदगोठी नियुक्त किए जा चुके हैं।