
चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव ने की टीकाकरण के खसरा-रूबेला अभियान की समीक्षा
जयपुर। प्रदेश में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित खसरा-रूबेला अभियान की शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ.पृथ्वी ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन में समीक्षा की गई। इस अभियान के अंतर्गत कैच-अप राउंड संचालित कर खसरा-रूबेला टीकाकरण से छूट रहे व वंचित रह रहे पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों की पहचान कर उनका टीकाकरण किया जा रहा है। डॉ पृथ्वी ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिसम्बर 2023 तक खसरा-रूबेला रोग के उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसी की प्राप्ति के लिए प्रदेश में खसरा-रूबेला टीकाकरण का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। विगत् माह में बाड़मेर, जालौर, सिरोही और राजसमंद जिलों में लगभग 90 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किये गये हैं वहीं खसरा-रूबेला के हाई रिस्क जिलों अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर एवं जोधपुर जिलों में राज्यस्तर से सीधी मॉनीटरिंग की जा रही है। बैठक में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश माथुर व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
Published on:
13 Mar 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
