
नाहरगढ़ जैविक उद्यान में घायल जानवरों को खतरा (फोटो-पत्रिका)
जयपुर। नाहरगढ़ जैविक उद्यान के रेस्क्यू सेंटर में धीमी गति से चल रहे रिवाइल्डिंग (पुन: जंगली बनाना) सेंटर निर्माण कार्य का खमियाजा वन्यजीवों को उठाना पड़ रहा है। नीलगाय जैसे वन्यजीवों का खुले में इलाज करना पड़ रहा है। वन अधिकारी इस मामले में अनजान बने हुए है। यह कब तक बनकर तैयार हो जाएगा किसी के पास इसका जवाब नहीं है।
दरअसल, नाहरगढ़ जैविक उद्यान में बने रेस्क्यू सेंटर में न केवल जयपुर बल्कि प्रदेशभर से घायल, बीमार पैंथर, बाघ, नीलगाय, भेड़िए समेत कई वन्यजीव उपचार के लिए लाए जाते हैं। फिलहाल उनको रखने के प्रॉपर इंतजाम नहीं है। इससे उनका इलाज प्रभावित हो रहा है।
इन जानवरों की जान पर खतरा रहता है। यह देखते हुए दो वर्ष पहले सरकार ने रेस्क्यू सेंटर को रिवाइल्डिंग सेंटर में बदलने की घोषणा की थी। यहां 2.5 करोड़ की लागत से इसे अत्याधुनिक बनाया जाना था। इसे इसी वर्ष मार्च तक तैयार करने का लक्ष्य था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार रेस्क्यू सेंटर में बंद पैंथर को निर्माणाधीन रिवाइल्डिंग सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि भेड़िए को भी शिफ्ट किया जाना था लेकिन उनके अब तक एनक्लोजरनहीं बने हैं। आने वाले दिनों में उनका ब्रीडिंग सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में परेशानी होना तय है।
निर्माण में देरी के बावजूद वन विभाग ने संबंधित फर्म के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए बल्कि उसे अगले साल तक की छूट दे दी।
यहां रिवाइल्डिंग एनक्लोजर, क्वॉरंटीन सेंटर, इमरजेंसी-सामान्य-बच्चा वार्ड समेत कई सुविधाएं विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इससे वन्यजीवों का इलाज किया जा सकेगा।
Published on:
28 Aug 2025 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
