
RTH बिल निरस्त की मांग पर अड़े डॉक्टर, CS की मीटिंग के बीच बाहर निकले, वार्ता फेल, अब कल दिखाएंगे ताकत
जयपुर। राइट टू हेल्थ बिल मामले में रविवार को डॉक्टर्स और सरकार के बीच वार्ता हुई। यह वार्ता बेनतीजा रही। सचिवालय में रविवार दोपहर में सीएस उषा शर्मा ने डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल में डॉ सुनील चुघ, डॉ रामदेव, डॉ राकेश, डॉ अर्चना सहित 10 डॉक्टर पहुंचे। सीएस ने डॉक्टरों से पूछा कि बताइये इस बिल में क्या कमियां—खामियां है ? जिस पर डॉक्टरों ने कहा कि वह कमियां—खामियां बताने के लिए नहीं आए है। सभी डॉक्टर्स चाहते है कि यह बिल निरस्त हो। इस बिल को किसी भी सूरत में मंजूर नहीं किया जाएगा। मीटिंग में डॉक्टरों ने कहा कि हमारा आंदोलन का मकसद नो टू आरटीएच है। बिल को निरस्त होने पर ही यह आंदोलन खत्म होगा। इसके बाद डॉक्टर मीटिंग से वापस आ गए।
डॉक्टरों ने कहा — यह चुनावी बिल है..
सरकार से वार्ता बेनतीजा रहने के बाद डॉक्टर्स जेएमए सभागार में आए। यहां डॉक्टर्स ने प्रेसवार्ता की। डॉक्टर्स ने कहा कि सरकार से उनकी वार्ता विफल रही है। सीएस ने उनसे कमियों और खामियों को लेकर बात की। लेकिन उन्होंने बिल को निरस्त करने के लिए कहा। डॉक्टर्स ने कहा कि सरकार यह बिल जबरदस्ती डॉक्टरों पर थोपना चाहती है। अभी यह बिल पास नहीं हुआ है। अभी कानून नहीं बना है। उससे पहले जनप्रतिनिधि इस बिल का प्रचार कर जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है। इससे समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है। आज राजस्थान में ऐसा किया जा रहा है। कल हर राज्य में ऐसा होगा। क्योंकि सभी चुनावों में सीएम बनना चाहते है।
सोमवार को निकालेंगे बड़ी रैली, देशभर में रहेंगे निजी अस्पताल बंद..
डॉक्टरों ने प्रेसवार्ता में कहा कि सोमवार को राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में देशभर में निजी अस्पताल बंद रहेंगे। जयपुर में हजारों डॉक्टर सड़क पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ रैली निकालेंगे। इस रैली से सरकार को हमारी ताकत का एहसास होगा। डॉक्टर्स ने कहा कि वह अब सीएम से वार्ता करना चाहते है। सीएम से नीचे स्तर पर वार्ता नहीं करेंगे। सीएम के पास शक्ति है, इसलिए सीएम से वार्ता होने पर बिल को निरस्त करने की मांग करेंगे।
Published on:
26 Mar 2023 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
