
जयपुर। Rishi Panchami 2023: भाद्रपद पंचमी पर बुधवार को ऋषि पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। गलता तीर्थ, कनक वृंदावन, सीकर रोड सहित कई जगहों पर हेमाद्रि संकल्प, ऋषि अर्चन, तर्पण आदि कार्यक्रम हो रहे है। वहीं बटुकों का उपनयन संस्कार भी करवाया जा रहा है।
श्री वैदिक संस्कृति प्रचारक संघ की ओर से आमेर रोड पर कनक वृंदावन में सुबह 10 बजे से जलाशय कर्म हो रहे है इसमें गणेश स्मरण, तीर्थवंदन, हेमाद्रिसंकल्प, दशविधस्नान, संध्या, तर्पण, उपस्थान आदि कार्यक्रम हो रहे है। दोपहर 12.15 बजे उपनयन संस्कार करवाया जाएगा। इसमें यज्ञोपवीत धारण करवाई जाएगी। इस मौके पर गायत्री मंत्र दीक्षा दी जाएगी। इसके बाद देवार्चन, सप्तर्षिस्थापनार्चन, आरती व पुष्पांजलि के कार्यक्रम हेांगे।
गलता तीर्थ के यज्ञवेदी कुंड पर देव मनु और पितृ तर्पण आदि का आयोजन हो रहे है। सुबह से दशविध, स्नान देव मनु पितृ तर्पण, नूतन यज्ञोपवीत धारण, सप्तर्षि पूजन, वेदपाठ, हवन इत्यादि कर्म आदि कार्यक्रम हो रहे है। ऋषियों के पूजन के बाद वंशावली, यजुर्वेद मंत्रों का पाठ, आरती आदि के कार्यक्रम होंगे।
यह भी पढ़ें : राजशाही पोशाक पहन और स्वर्ण मंडित मुकुट धारण कर गणेशजी ने दिए दर्शन
खोले के हनुमानजी मंदिर में यज्ञोपवित संस्कार व सप्त ऋषि पूजन, तर्पण आदि के आयोजन हो रहे है। श्री नरवर आरम सेवा समिति की ओर से 21 बटुकों के साथ नवीन प्रविष्ठ 10 विद्यार्थियों एवं अन्य विप्र बन्धुओं के बच्चों का भी यज्ञोपवित संस्कार करवाया जा रहा है। समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि श्री खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में ऋषि पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर प्रात: 11 बजे ऋषि तर्पण का कार्यक्रम स्नानाधि मंदिर के सरोवर में सम्पन्न होगा। उसके पश्चात गायत्री माता के मंदिर में सप्तऋषि पूजन एवं गायत्री मंत्र के जाप आदि करेंगे और शाम 5:30 बजे आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
आस्था सांकृतिक संस्था, जयपुर की ओर से ऋषि पंचमी सम्मान समारोह हो रहा है। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा सेक्टर 4 विद्याधरनगर में शाम 4 बजे से शुरू होने वाले इस सम्मान समारोह में 28 से अधिक विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : गढ़ से मोती डूंगरी तक गूंज उठे जयकारे, घर-घर श्रीगणेश, जन्मोत्सव की देखें हर तस्वीर
कई समाज आज मना रहे रक्षाबंधन
ऋषि पंचमी पर माहेश्वरी समाज सहित कई समाज रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे है। सुबह से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया है।
Updated on:
20 Sept 2023 11:56 am
Published on:
20 Sept 2023 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
