Global Investment Summit: जयपुर। आगामी 11 व 12 दिसंबर को जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव-2025’ का आयोजन किया जाएगा। यह कॉन्क्लेव राजस्थान को निवेश की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों का नया केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। मुख्यमंत्री निवास पर कॉन्क्लेव की कार्ययोजना को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 में हुए एमओयू की प्रगति का लेखा-जोखा इस आयोजन में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे निवेशकों को प्रदेश में आई औद्योगिक एवं आर्थिक प्रगति की जानकारी मिलेगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कॉन्क्लेव के माध्यम से सिटी टू सिटी, स्टेट टू स्टेट और इन्डस्ट्री टू इन्डस्ट्री मॉडल पर सहयोग विकसित किया जाए, जिससे प्रदेश के विकास को नई दिशा मिल सके।
यह आयोजन 2026 में प्रस्तावित अगले ग्लोबल समिट के लिए भी एक विजन दस्तावेज पेश करेगा। साथ ही, उन्होंने सभी विभागों से नवंबर 2025 तक हस्ताक्षरित एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग रिपोर्ट विभागवार तैयार करने के निर्देश दिए।
यह कॉन्क्लेव निवेश योग्य परियोजनाओं पर केंद्रित रणनीति के साथ राजस्थान को विकसित राज्य बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से ‘राइजिंग राजस्थान’ की प्रगति का वैश्विक स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
Published on:
18 Jun 2025 02:48 pm