
जयपुर। गुलाबी नगरी की ठंडी हवाओं के बीच जवाहर कला केन्द्र में रविवार को राजस्थान पत्रिका द्वारा आयोजित पत्रिका बुक फेयर के दूसरे दिन एक रोमांचक नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर शाम को आयोजित 'ऑथर मिस्ट्री गेम' में आरजे सूफी ने लोगों से सवाल पूछे और सही जवाब देने वालों को मंच पर बुलाकर उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के पहले खेल में, आरजे सूफी ने एक प्रसिद्ध लेखक का नाम अपने मन में सोचा और उससे जुड़ी जानकारी के आधार पर प्रतिभागियों से हां नहीं के सवाल पूछे। इसका उद्देश्य लेखक का नाम पहचानने का था। इसमें न केवल युवा वर्ग ने उत्साह दिखाया, बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी सक्रिय रूप से शामिल होकर आनंद लेते नजर आए।
इस खेल में लेखक का नाम अमिश त्रिपाठी था और सही जवाब डॉ. संघमित्रा राठौड़ ने दिया। कार्यक्रम के दूसरे खेल में 'बीस मार खान' खेला गया, जिसमें एक से बीस तक की गिनती मंच पर दो लोगों के बीच शुरू हुई। अंत में, अंशुल भंडारी ने जीत हासिल की।
Published on:
17 Feb 2025 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
