9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रालोपा को झटका, बायतु से प्रत्याशी रहे उम्मेदाराम बेनीवाल कांग्रेस में शामिल

रिटायर्ड आरएएस अधिकारी जस्साराम चौधरी ने भी थामा कांग्रेस का हाथ, भाजपा के भी कई असंतुष्ट नेता कांग्रेस के संपर्क में

less than 1 minute read
Google source verification
do.jpg

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(रालोपा) को शनिवार को दो बड़े झटके लगे हैं। पूर्व विधायक और रालोपा प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने जहां पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा तो वहीं बायतु से विधानसभा चुनाव लड़े उम्मेदाराम बेनीवाल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस में शामिल होने से पहले उन्होंने रालोपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा रिटायर्ड आरएएस अधिकारी जस्साराम चौधरी ने भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन की।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दोनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी सहित बाड़मेर और जैसलमेर के कई कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। इससे पहले चूरू से भाजपा सांसद रहे राहुल कस्वां ने भी इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन की थी, जहां पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है।

निजी स्वार्थों के लिए कांग्रेस छोड़ रहे नेता
इधर कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे नेताओं को लेकर डोटासरा ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं वे अपने निजी स्वार्थों के चलते ऐसा कर रहे हैं जबकि जो लोग कांग्रेस में आ रहे हैं वे बिना शर्त और देश और संविधान को बचाने की लड़ाई में में कांग्रेस का साथ देने आ रहे हैं।

बाड़मेर- जैसलमेर से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा
इधर कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल को लेकर कांग्रेस में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि उन्हें बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव लड़ाया जा सकता है। विधानसभा चुनाव में में वे बायतु से 900 वोटों से चुनाव हारे थे।

वीडियो देखें- SP Candidate List: Congress को Akhilesh Yadav का झटका | Lok Sabha Election | UP News | Breaking News