
RLP Hanuman Beniwal Latest News and Updates : प्रदेश में जहां कांग्रेस पार्टी सत्ता बरकरार रखने के लिए और भाजपा सत्ता में लौटने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही हैं, वहीं अन्य राजनीतिक दल भी सरकार बनाने या किंगमेकर की भूमिका में आने की कोशिशों में हैं। तीन विधायक दे चुकी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी इसी 'मिशन' में जुटी हुई है।
फोकस पर युवा और किसान वर्ग
सांसद हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में आरएलपी युवाओं और किसानों को फोकस कर अपने चुनावी मिशन में आगे बढ़ रही है। खुद सांसद इस बात को स्वीकारते हैं कि आरएलपी पार्टी की कोशिश युवाओं और किसानों की मांगों को पुरज़ोर तरीके से उठाकर उन्हें न्याय दिलाना है।
किसान महापंचायत में भरेंगे हुंकार
किसानों के मुद्दे उठाकर इस वर्ग पर पैठ बनाये रखने के लिए आरएलपी प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में किसान महापंचायतें कर रही है। इसी क्रम में आज बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में किसान महापंचायत बुलाई गई है। इसमें बीकानेर संभाग के किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा पहुंचने की अपील सांसद बेनीवाल कर चुके हैं।
सांसद बेनीवाल इस किसान महापंचायत संबोधित करेंगे और कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य विरोधी दलों को निशाने पर लेंगे।इस महापंचायत में आरएलपी के तीन विधायक नारायण बेनीवाल, पुखराज गर्ग और इंदिरा देवी बावरी भी मौजूद रहेंगे।
इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की किसान महापंचायत में किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान, स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने, फसली बीमा का समय पर पूरा क्लेम दिलवाने, सरकारी महकमों में रिक्त पदों पर पारदर्शिता से भर्तियां करने, बेरोज़गारों को समय पर भत्ता देने, लम्बे समय से लंबित कृषि कनेक्शंस जारी करने सहित विभिन्न मांगों को उठाया जाएगा।
जारी रहेगी आरएलपी की 'हुंकार'
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में आज किसान महापंचायत के बाद इसी तरह के आयोजन का सिलसिला जारी रहेगा। अब 12 जून को नागौर के रिया में, 15 जून को बीकानेर के ही कोलायत में, 17 जून को टोंक में, 20 जून को भीलवाड़ा में और 22 जून को हनुमानगढ़ के नोहर में किसान महापंचायत, रैली और सभा का आयोजन किया जाएगा।
Published on:
09 Jun 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
