
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल का रविवार को जयपुर में एक रैली में दिया गया भाषण और उनका रवैया चर्चा में है। दरअसल, सांसद बेनीवाल इस रैली के दौरान कभी वहां की अव्यवस्थाओं पर, तो कभी पार्टी के नेताओं पर एक बार नहीं, बल्कि कई बार झल्लाते नज़र आए। यही वजह है कि अब इस आक्रामक नेता का भाषण और रवैया आरएलपी पार्टी के गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि जयपुर के विद्याधर नगर में रविवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का स्थापना दिवस और सत्ता संकल्प यात्रा के समापन पर 'सत्ता संकल्प महारैली' का आयोजन हुआ था। इसमें आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ ही आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सहित कई नेताओं की मौजूदगी रही।
'मेरे पास नौसिखियों की फ़ौज है'
सांसद बेनीवाल वैसे तो पूरी रैली के दौरान कई बार नाराज़ नज़र आए। लेकिन जब उन्होंने मंच से अपने भाषण में अपने ही नेताओं को नौसिखियों की फ़ौज बता डाला, तब मंच पर मौजूद तमाम नेता और रैली में शामिल कार्यकर्ता, सभी हक्के-बक्के रह गए। बेनीवाल ने भरी सभा में कहा कि मेरे पास नौसिखियों की फ़ौज है।
उन्होंने कहा, 'ये मंच पर जो भी आगे बैठे हैं, ये सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए और माइक पर भाषण देने के लिए हैं। इनका ज़्यादा कोई काम नहीं है। बस डिस्टर्ब कैसे करें यही करते हैं।
'कप्तान को मरी हुई फ़ौज भी साथ रखनी होती है'
सांसद बेनीवाल के बोल यहीं नहीं थमे। उन्होंने आगे ये भी कहा कि ये मेरी मजबूरी है कि मुझे इन सभी को साथ लेकर चलना पड़ रहा है, क्योंकि एक कप्तान की ज़िम्मेदारी है सभी को साथ में लेकर चलना। फ़ौज मरी हुई हो तो भी उसे साथ लेकर चलना रहता है।
'उतरे चहरे देखकर लड़ने का आता है आनंद'
सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी पार्टी के नेताओं के बजाये जनसमूह को अपनी असल ताकत बताया। रैली में भाषण के दौरान उन्होंने सामने बैठे लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं नहीं कहता कि मेरे पास बहुत बड़ी ताकत है। मेरे पास सिर्फ आप सभी की ताकत है। आपके उतरे हुए चहरे देखता हूँ, तब मुझे लड़ने में आनंद आता है।
मेरी फ़ौज पर भरोसा मत करना'
सांसद बेनीवाल की अपने ही नेताओं पर 'झल्लाहट' जारी रही। उन्होंने भाषण में आगे कहा कि ये मेरे आस-पास की जो फ़ौज है, इसपर ज़्यादा भरोसा मत करना। ये ध्यान रखना जीवन में। इनमे से मेरा साथ कोई भी कभी भी छोड़ सकता है। कोई भी सरक सकता है, पहले भी आपने कई उदाहरण देखे होंगे।
तैश में आए, पूर्व MLA पर उतरा गुस्सा
रैली के दौरान आरएलपी सांसद के गुस्से का एक और वाक्या तब हुआ जब पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाणा ने कोटपूतली से भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल को समर्थन देने की बात कही। ये सुनते ही मंच पर बैठे बेनीवाल अचानक से अपनी कुर्सी से उठे और कसाणा पर झल्लाते हुए उन्हें चुप करवाया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि सांसद ने अपने भाषण में पूर्व एमएलए रामस्वरूप कसाणा की किसान आंदोलन के दौरान रही महत्वपूर्ण भूमिका का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में कसाणा ने कठपुतली पर डटकर मोर्चा संभाले रखा।
कंधे पर उठाया, तो कार्यकर्ता को हड़काया
सांसद हनुमान बेनीवाल को जयपुर की रैली के दौरान एक वक्त तक गुस्सा आया जब दो कार्यकर्ताओं ने अचानक से उन्हें अपने कन्धों पर उठा लिया। इसपर बेनीवाल खासे नाराज़ हुए और कार्यकर्ताओं को डांट दिया।
उम्मीदवार पर हुए नाराज़
सांसद बेनीवाल की एक और नाराज़गी मंच पर तब दिखी जब मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार भैरूलाल सरपंच उनके सामने आये। किसी बात को लेकर सांसद उनसे भी नाराज़गी दिखाई दिए।
Updated on:
30 Oct 2023 02:52 pm
Published on:
30 Oct 2023 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
