
क्या संकट में है राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अस्तित्व? हनुमान बेनीवाल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट
[typography_font:14pt;" >वीडियो में ये कह रहे हैं बेनीवाल
लोकसभा चुनाव 2024 की हलचलों के बीच हनुमान बेनीवाल के वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में वे मीडिया से बातचीत करते दिख रहे हैं। वीडियो 18 सेकंड का है जिसमें वे कहते हैं, 'मोदी जी को मजबूत करने के लिए गठबंधन किया है। हमारी पार्टी का गठबंधन दिल्ली में जारी रहेगा।'
बेनीवाल आगे ये भी कहते हैं, 'मैंने कभी मंत्री पद की इच्छा नहीं रखी और ना ही मंत्री पद के लिए कभी लॉबिंग की।'
एनडीए से तोड़ चुके हैं गठबंधन
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने एनडीए के साथ गठबंधन किया था। वे खुद नागौर लोकसभा सीट से बतौर प्रत्याशी उतरे थे और जीतकर संसद तक पहुंचे थे। लेकिन बीच सांसद कार्यकाल में छिड़े किसान आंदोलन के बीच उन्होंने एनडीए से गठबंधन तोड़ लिया था। उसके बाद से वे कई बार केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते दिख चुके हैं। ऐसे में इस बार एनडीए से गठबंधन होने की संभावना बेहद कम दिख रही है।
किसके साथ जाएंगे, अभी सस्पेंस
झटकों से कैसे उबरेंगे बेनीवाल?
राजस्थान में सबसे बड़ा उलटफेर! इस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ही ज्वाइन कर ली दूसरी पार्टी
[typography_font:14pt;" >क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे बेनीवाल ?
सबसे सदा सवाल ये उठ रहा है कि क्या सांसद से विधायक बने हनुमान बेनीवाल एक बार फिर से लोकसभा सीट पर बतौर आरएलपी उम्मीदवार ताल ठोकेंगे। अगर ऐसा होता है तो संभावित है कि उनकी खाली हुई विधानसभा सीट से वे अपने भाई और पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल को भी एक बार फिर से चुनाव लाडवा सकते हैं। फिलहाल इन संभावनाओं को लेकर तस्वीर साफ़ होना बाकी है।
समर्थकों ने चलाई 'बेनीवाल का परिवार' मुहिम
सीनियर नेताओं के आरएलपी छोड़कर जाने से लगे सिलसिलेवार झटकों के बाद हनुमान बेनीवाल और पार्टी के 'हार्ड कोर' समर्थकों ने पार्टी पक्ष में मुहिम चलाई है। ख़ास तौर से सोशल मीडिया पर बेनीवाल समर्थकों की सक्रियता बढ़ती दिख रही है। 'मोदी का परिवार' की तर्ज पर समर्थक अपना बायो स्टेटस 'हनुमान बेनीवाल का परिवार' रख रहे हैं।
बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह का मिला साथ
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने भी हनुमान बेनीवाल का साथ बरकरार रखने की बात कही है। प्रिया सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा ज्वाइन करने की तमाम तरह की अटकलों और चर्चाओं को फेक बताते हुए कहा कि वे आरएलपी पार्टी की सदस्य और हनुमान बेनीवाल की समर्थक पहले भी थी और आगे भी रहूंगी।
पूर्व विधायक भी आईं सपोर्ट में
आरएलपी और हनुमान बेनीवाल के 'बुरे वक्त' में साथ देने वालों में पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी भी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, 'जो लोग कमजोर हैं या अपना निजी स्वार्थ चाहते हैं वह दल बदल करने के लिए मजबूर हैं । हमारी विचारधारा किसान कोम की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़ी हुई है । जिन लोगों ने मेरे पर विश्वास किया मैं उन लोगों का विश्वास कभी नहीं तोडूंगी। केवल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल जी के इशारे का इंतजार है, जिस तरफ वह हाथ खड़ा करेंगे हम उनके साथ हैं।'
Published on:
20 Mar 2024 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
