
बेनीवाल ने बताया कि डीजीपी को इस मामले में एसपी और मानव तस्करी सेल की लापरवाही और गैर जिम्मेदारी से अवगत करवाया गया है। साथ ही, राज्य स्तर के आईजी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन करके जांच करवाने का आग्रह किया है। डीजीपी से चर्चा के दौरान बेनीवाल ने अजमेर रेंज आईजी और नागौर एसपी का अपराधियों के विरुद्ध ढुलमुल रवैए से जिले और रेंज में बढ़ते अपराधों के मामलों से भी उन्हें अवगत करवाया।
ये भी पढ़ें : भजनलाल सरकार के बजट के दिन सदन से क्यों 'गायब' रहे गहलोत-पायलट-वसुंधरा?
आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन से भी मुलाक़ात की। दोनों ने कानून व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने दिनेश एमएन से नागौर और कुचामन-डीडवाना ज़िलों के साथ ही अजमेर रेंज की कानून व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामलों और विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
... तो भजनलाल सरकार में यहां मोदी नहीं, गहलोत की चली 'गारंटी', हो गया कइयों का भला
[typography_font:14pt]बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह भी लिखा कि यश नायक के गायब होते ही यह जानकारी सामने आ गई कि मुख्य आरोपी और कुकर्मियों के संगठित गिरोह का यह कृत्य हो सकता है। ऐसे में समय रहते पुलिस यश के साथ रहने वाले बच्चों की काउंसलिंग करवाती तो समय पर पूरी जानकारी सामने आती और शायद यश बच जाता। लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
[typography_font:14pt;" >
बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पूरे मामले की जांच एसओजी अथवा प्रदेश स्तर से आईजी रैंक के अफसर के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर करवाने की बात कही।
बेनीवाल ने डीजीपी को नागौर तथा डीडवाना -कुचामन जिले में डंपर चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदातें से अवगत करवाया। बेनीवाल ने कहा कि डंपर और ट्रेलर चुराने वाली मेवात क्षेत्र की गैंगों द्वारा एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है,डंपर में GPS सिस्टम लगे होने तथा नागौर व डीडवाना क्षेत्र से डंपर चोरी होने के बाद उन डंपर का दर्जनों टोल नाकों से गुजरने व मोटर मालिको द्वारा चोरी की सूचना समय पर पुलिस को देने के बावजूद पुलिस ऐसे गिरोह को पकड़ने में नाकाम रही।
Published on:
09 Feb 2024 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
