9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ऐसी एन्ट्री तो बॉलीवुड फिल्मों में भी नहीं देखी, जानें क्यों चर्चा में है हनुमान बेनीवाल का ये वीडियो?

RLP MP Hanuman Beniwal Filmy style entry Video Viral : ऐसी एन्ट्री तो बॉलीवुड फिल्मों में भी नहीं देखी, जानें क्यों चर्चा में है हनुमान बेनीवाल का ये वीडियो?  

2 min read
Google source verification
RLP MP Hanuman Beniwal Filmy style entry Video Viral

जयपुर।

बॉलीवुड फिल्मों में हीरो की एन्ट्री अक्सर अलग ही अंदाज़ में देखने को मिलती है। कभी उसे हेलीकॉप्टर से उतारा जाता है, कभी शानदार कार या बाइक से तो कभी स्लो-मो एक्शन सीन के साथ धमाकेदार और प्रभावशाली तरीके से एंट्री करवाई जाती है। हीरो की यही दमदार एन्ट्री फिल्म में भी समां बाँध देती है। लेकिन किसी राजनीतिक आयोजन में किसी नेता की स्टाइलिश एन्ट्री कम ही देखने को मिलती है।

बहरहाल किसी राजनेता की फ़िल्मी स्टाइल से एन्ट्री का नज़ारा सोमवार को नागौर में देखने को मिला। यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने पार्टी के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कुछ इस अंदाज़ में एन्ट्री मारी की लोग देखते ही रह गए। फिलहाल सांसद बेनीवाल की इस अनूठी एन्ट्री का वीडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है।

जेसीबी से फूल बरसाकर हुआ स्वागत
दरअसल, आरएलपी पार्टी की ओर से नागौर के रियां बड़ी में बजरी माफिया के खिलाफ हल्लाबोल कार्यक्रम रखा गया था। इसी कार्यक्रम में सभा स्थल तक पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल का कार्यकर्ताओं ने अलग अंदाज़ में भव्य स्वागत किया। इसमें सड़क के दोनों ओर जेसीबी का कारवां खड़ा करके कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाए। ये नज़ारा जिसने भी देखा वो देखते ही रह गया।

वीडियो होने लगा वायरल
राजस्थान की राजनीति में अब तक इस अंदाज़ से किसी नेता की एन्ट्री नहीं हुई है। यही वजह है कि आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल की फ़िल्मी आज़ाद में एन्ट्री का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आरएलपी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को शेयर किया है।

यूज़र्स के आ रहे गज़ब कमेंट्स
- ''इस दृश्य को देखकर हृदय बड़ा ही प्रफुल्लित हुआ और एक आनंद की प्राप्ति हुई कि लोगों का कितना प्यार और प्रेम नेताजी के प्रति है। इस दृश्य को देखकर आरएलपी के हर एक कार्यकर्ता को गर्व हुआ होगा कि जिस नेता के लिए वह कुछ भी कर गुजरने का जज्बा रखते हैं वह कितना लोकप्रिय है।'' - मुकेश कुमार बिजारणिया

- ''हो सकता है अब कई नेता इस चीज को कॉपी करने की कोशिश करेंगे।'' - रामनिवास भाम्भू

- ''हनुमान बेनीवाल जैसी पब्लिसिटी हर कोई पाना चाहता होगा, सत्ता का सुख कोई भी भोग ले लेकिन असली सुख जनता के प्यार से ही मिलता है।'' - अशोक चौधरी

- ''In jcb or fulo ka kharcha kisne uthata medta walo'' - दिलीप सिंह

- ''एक बार बाबा योगी आदित्यनाथ की गवर्नमेंट आजाये राजस्थान में तो इन बुलडोजर को सही जगह इस्तेमाल किया जायेगा.... गुंडागर्दी और शहनशाही सब निकल जाएगी... बुलडोजर बाबा.. नाम तो सुना ही होगा....'' - हंसराज जोशी

- ''ऐसा प्रेम ऐसा स्वागत सत्कार व आम जनता के दिलो में ऐसा राज हर किसी नेता को नसीब नही होता है जनता के लिए संघर्ष मेहनत समर्पण त्याग तर्पण व खुद को अर्पण करना पड़ता है तब जाके सरकार झुकाई जाती है और ऐसा पूरे देश प्रदेश में सिर्फ़ हनुमान बेनीवाल ही है। - महेंद्र गोदारा