15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच सकती थी छात्रा की जान, मगर हुई ऐसी गंभीर चूक

लापरवाही और तेज रफ्तार ने बुझाए दो परिवारों के दीपक

2 min read
Google source verification
road-accident

पंकज चतुर्वेदी / जयपुर। शहर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। अलग-अलग दो हादसों में एक छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं एक छात्रा घायल हो गई। पहला हादसा तेज रफ्तार स्कूटी के फिसलने से हुआ वहीं दूसरे हादसे में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि सूर्य नगर तारों की कूट निवासी सौम्या माहेश्वरी शुक्रवार सुबह 9 बजे अपनी सहेली को कोचिंग से स्कूटी पर बिठाकर घर जा रही थी। इसी दौरान जवाहर सर्किल से ट्रर्मिनल 2 की तरफ जाते समय स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में सौम्या (19) की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी सहेली भी घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंंची और दोनों छात्राओं को जवाहर सर्किल स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर एक ने दम तौड़ दिया वहीं दूसरी का उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

नहीं लगा रखा था हेलमेट

मामले की जांच दुर्घटना अनुसंधान इकाई पूर्व थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि स्कूटी सवार छात्राओं ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। हेलमेट लगाया होता तो छात्रा की जान बच सकती थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

तीस मीटर तक घिसटी बाइक
दूसरा हादसा गुरुवार देर रात अरण्य भवन के पास जवाहर नगर रोड पर हुआ। यहां पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्र को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा टकराई। इसके बाद बाइक दीवार से टकरा कर करीब 30 मीटर घिसटती हुई चली गई। हादसे में बाइक सवार मूल: दौसा निवासी गौरव कुमार (24) गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरव फिलहाल महेशनगर में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।