
Bike and trailer collide in Jaipur (Patrika Photo)
Jaipur Road Accident: राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। भांकरोटा इलाके के नृसिंहपुरा के पास एक ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग गया।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मनीष और प्रिंस के रूप में हुई है। दोनों युवक महेंद्रा सेज क्षेत्र की एक निजी कंपनी में काम करते थे। मंगलवार शाम वे अपनी बाइक से भांकरोटा से महेंद्रा सेज की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान नृसिंहपुरा के पास सड़क पर बने गड्ढे को बचाने की कोशिश में ट्रेलर चालक ने वाहन को तेजी से साइड में दबाया, जिससे उसकी चपेट में बाइक आ गई।
ट्रेलर की जोरदार टक्कर से बाइक सवार मनीष और प्रिंस सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
एएसआई छोटू सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सड़क पर बने बड़े गड्ढे को हादसे की वजह माना जा रहा है। दुर्घटना स्थल पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बाधित रही। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे के पूरे घटनाक्रम और चालक की पहचान की जा सके। दोनों युवकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
16 Jul 2025 02:02 pm
Published on:
16 Jul 2025 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
