16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक: जब कटा पैर लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस, बेहोश चालक को पता ही नहीं था कि अब

एक्सप्रेस हाइवे पर पिछले एक महीने के दौरान चार बड़े हादसे हो चुके हैं। इनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
truck accident

truck accident

जयपुर
राजधानी में दौलतपुरा के नजदीक फिर से सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार रात हादसा उस समय हुआ जब माल से भरा हुआ एक ट्रेलर अजमेर से दिल्ली की ओर जा रहा था। एक्सप्रेस हाइवे पर चालक को लगा कि ट्रेलर भारी चल रहा है तो उसने सड़क किनारे ट्रेलर रोका और टायरों में एयर प्रेशर चैक करने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने आगे ट्रेलर को बुरी तरह से टक्कर मारी।

दोनो ट्रेलर के बीच में चालक फंस गया और उसका एक पैर जांघ के नीचे से अलग होकर कटकर नीचे गिर गया। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची दौलतपुरा पुलिस ने बताया कि दोनो ही वाहन अजमेर से दिल्ली की ओर जा रहे थे। आगे वाले ट्रेलर के चालक प्रभुलाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर टक्कर मारने वाले ट्रेलर के चालक को भी चोटें आई हैं। ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।

आगे वाले ट्रेलर के चालक प्रभुलाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर टक्कर मारने वाले ट्रेलर के चालक को भी चोटें आई हैं। ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।दोनो क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक से हटाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पडी। पुलिस ने बताया कि जिस ट्रेलर ने चालक और उसके ट्रेलर को टक्कर मारी वह भी क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन उसमें बैठा चालक मामूली रुप से चोटिल हुआ।

जबकि ट्रेलर के केबिन को देखकर चालक के बारे में अंदाजा लगाना बेहद कठिन है। एक्सप्रेस हाइवे पर पिछले एक महीने के दौरान चार बड़े हादसे हो चुके हैं। इनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग